Home Chhattisgarh यातायात पुलिस ने शिविर लगाकर कराया वाहन चालकों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण 

यातायात पुलिस ने शिविर लगाकर कराया वाहन चालकों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण 

by Niraj Tiwari

 रायगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के छठवें दिन यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा स्वास्थ्य विभाग रायगढ़, ओ.पी. फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, सिद्धेश्वर हॉस्पिटल, समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर, फास्ट्रेक कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं दयानंद वैदिक मिशन संस्थान के सहयोग से भारी वाहन चालकों का रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर उर्दना के पास स्वास्थ्य शिविर लगाकर वाहन चालकों के ब्लड प्रेशर, शुगर एवं नेत्र परीक्षण कराया गया । 

शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा वाहन चालकों का परीक्षण कराया गया, परीक्षण में आवश्यकता अनुरूप वाहन चालक को दवाइयां एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। जिन्हें आंखों में समस्या थी उन्हें एनजीओ फास्टैग कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसाइटी व दयानंद वैदिक मिशन संस्थान के संचालक द्वारा नि:शुल्क चश्मे वितरण किये गए । शिविर में थाना प्रभारी यातायात रोहित कुमार बंजारे द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क को बाधित करते हुए वाहन ना खड़ी करने की समझाइश दिया गया और समय-समय पर स्वास्थ्य और आंखों का परीक्षण कराते रहना बताया गया । शिविर में करीबन 212 वाहन चालक लाभान्वित हुए । जानकारी देते हुए श्री बंजारे ने बताया कि यातायात सुरक्षा माह के दौरान भारी वाहन चालकों को समझाइए दी जा रही है कि स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। इसके लिए उन्हें समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए और नशाखोरी करके वाहन नहीं चलना चाहिए। यातायात पुलिस जिस तरह से आम जनता और वाहन चालकों की हित में सोचती है इस तरह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उठाए।

रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर के सदस्य कल्पेश पटेल ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा समाज सेवी कार्य करता रहता है। इसी तारतम्य में एक सप्ताह पूर्व यातायात पुलिस को 52 साइन बोर्ड बनाकर दुर्घटना जन्य क्षेत्र में लगाने के लिए यातायात पुलिस को दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यातायात आज के समय में हमारे जीवन का बहुत बड़ा अंग बन गया है। रायगढ़ में यातायात को लेकर काफी समस्या देखने को मिल रही है क्योंकि यह कंपनी क्षेत्र के नाम से जाना जाता है। इसी कड़ी नहीं आता यार पुलिस के साथ मिलकर आज नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण वाहन चालकों को रोककर कराया जा रहा है इसके साथ समझाइश भी दी जा रही है।

You may also like