Home Chhattisgarh ग्राम गेरवानी की महिलाओं ने पूंजीपथरा थाना पुलिस की एसपी से की शिकायत

ग्राम गेरवानी की महिलाओं ने पूंजीपथरा थाना पुलिस की एसपी से की शिकायत

by Niraj Tiwari

रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गेरवाई निवासी महिला गांव के अन्य लोगों के साथ बुधवार को दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी। जहां उसने लिखित आवेदन देकर बताया कि वह अपने गांव में एक किराना दुकान चलाती है। बीते मंगलवार की रात दो पुलिसकर्मी वर्दी में और चार बिना वर्दी के पुलिस कर्मचारी उसकी दुकान और घर में जबरन घुस गए। पूछने पर उन्होंने कहा कि तुम्हारे खिलाफ गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत मिली है। जिसकी जांच करने हम पहुंचे हैं। मना करने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने घर के सभी समाज को इधर-उधर अस्त-व्यस्त कर दिया। जब घर में शराब नहीं मिली तब पुलिसकर्मी वापस लौट गए। इसकी शिकायत जब पीड़िता महिला ने पूंजीपथरा थाना प्रभारी से की तब उन्होंने अपने स्टाफ के इस कृत्य के लिए पीड़िता महिला से माफी मांगी। बावजूद इसके पीड़िता महिला और गांव की महिलाएं इस बात से आक्रोशित थी कि किसी महिला के मकान में जांच या कार्रवाई के लिए महिला पुलिस का होना अनिवार्य है लेकिन पूंजीपथरा पुलिस ने नियमों को दरकिनार कर रात के समय 6 पुलिसकर्मी उसे समय घर में घुसे। जब पीड़िता और उसकी बेटी ही घर में थे मना करने के बाद भी उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी। शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने मामले की जांच कर दोषी पाया जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

You may also like