Home Chhattisgarh अवैध धान संग्रहण की शिकायत पर ग्राम छुहीपाली जांच में पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी चक्रधरनगर

अवैध धान संग्रहण की शिकायत पर ग्राम छुहीपाली जांच में पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी चक्रधरनगर

by Niraj Tiwari

पुलिस और राजस्व अमले ने जामगांव मंडी का किया गया औचक निरीक्षण, पारदर्शिता से धान क्रय के निर्देश

रायगढ़। धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन अब पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जगह-जगह मुखबिर से सूचना एकत्रित कर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अवैध भंडारण करने वाले लोगों के घर दबिश देकर उनके पास से अवैध धन की जब्ती की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम छुहीपाली निवासी युवक के घर उड़ीसा प्रांत की धान रखे जाने की सूचना पर तहसीलदार और चक्रधर नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध धान को जब्त कर लिया है।

ओड़िसा सीमा पर बसे ग्राम छूहीपाली में कुछ ग्रामीणों द्वारा ओड़िसा की अवैध धान घर पर  संग्रहण कर बिक्री के लिए रखे होने की सूचना मिली थी। जिस पर तहसीलदार लोमश मिरी, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, अतिरिक्त तहसीलदार नेहा उपाध्याय, खाद्य अधिकारी रायगढ़ की टीम ग्राम छूहीपाली जाकर गांव के सुखसागर और रत्नाकर के घर छापेमारी किया गया। जहां संग्रहण कर रखे गये धान के संबंध में दोनों ग्रामीणों द्वारा कोई ठोस और संतोषप्रद जबाव नहीं दिये जाने पर अवैध धान की जप्ती की गई। जिसके बाद पूरी टीम द्वारा जामगांव धान मंडी का निरीक्षण किया गया । इस दौरान टीम ने धान खरीदी की स्थिति और धान की नमी की जांच करायी गई तथा मौजूद किसानों से समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया गया । तहसीलदार ने स्टाक चेक कर खरीदी में किसी भी प्रकार की गडबड़ी और शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दिया गया ।

You may also like