रायगढ़ । चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में जिला जांजगीर चांपा की रहने वाली महिला ने आरोपी मनोज कौड़ी द्वारा डरा धमकाकर जामगांव जंगल में दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ करीब 1 साल से रायगढ़ में रहती है । बीते 13 जून को एमएसपी फैक्ट्री के पास आम तोड़ने गई थी । जहां जान परिचित मनोज कौड़ी मिला जिसने जंगल में आम तोड़ने चलो कहकर बोला और जंगल में डरा धमका कर दुष्कर्म किया । लोक लाज के डर से महिला घटना किसी को नहीं बताई थी । कल घर परिवार में सलाह मशवरा के बाद थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी । महिला के रिपोर्ट पर धारा 376, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर एवं उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे हमराह स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए कोलाईबहाल आरोपी मनोज कौड़ी के किराये मकान पर दबिश दिए। आरोपी अपराध दर्ज होने का आभास पाकर अपने गांव ओड़िसा फरार होने की फिराक में था पुलिस टीम ने जामगांव से आरोपी मनोज कौड़ी उर्फ मनोज यादव पिता रमेश कौड़ी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खोला अंबाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा हाल मुकाम जामगांव गोलू मारवाड़ी का मकान को हिरासत में लेकर थाना लाए । आरोपी को दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।