Home Chhattisgarh यातायात माह के दौरान शासकीय नटवर स्कूल में आयोजित किया गया रंगोली,स्लोगन और ड्राइंग प्रतियोगिता 

यातायात माह के दौरान शासकीय नटवर स्कूल में आयोजित किया गया रंगोली,स्लोगन और ड्राइंग प्रतियोगिता 

by Niraj Tiwari

रायगढ़। विगत दिनों से जिले में यातायात पुलिस द्वारा यातायात महीना मनाया जा रहा है। जिस कड़ी में लगातार आम लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को शासकीय नेटवर्क स्कूल में चित्रकला रंगोली और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

मंगलवार को आयोजित स्लोगन रंगोली, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों से 286 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को दो वर्ग में रखा गया था पहली प्रतियोगिता मिडिल क्लास तक और दूसरी प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी वर्ग के लिए यातायात पुलिस द्वारा आयोजित की गई। इस विषय में जानकारी देते हुए यातायात डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा ने बताया कि यातायात माह के दौरान लोगों में जागरूकता लाने का हर तरह से प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति यातायात नियमों का पालन कर अपने-अपने परिवार को सुरक्षित रख सके। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुल 13 स्कूलों से 286 प्रतिभागियों ने अलग-अलग विधा के लिए हिस्सा लिया है।

जिसमें रंगोली के लिए 72, चित्रकला के लिए 91 और स्लोगन लेखन के लिए 123 प्रतिभावान छात्रों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली। जिसमें बाद दो पेंटिंग्स कलाकार और शासकीय नेटवर  स्कूल के दो प्राध्यापक को की चयन समिति द्वारा विजेता प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों का नाम चयन किया गया है विजेता प्रतिभागियों को आगामी 15 फरवरी को आयोजन के समापन दिवस पर पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को शांत होना पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाएगा।

You may also like