Home Chhattisgarh बुथ लेवल एजेंट के पास मतदाता पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 22 जनवरी तक

बुथ लेवल एजेंट के पास मतदाता पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 22 जनवरी तक

by Niraj Tiwari

रायगढ़। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश पर सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ मतदाता पहचान पत्र पुनरीक्षण के कार्य में लगे हुए हैं। जिसके लिए 6 जनवरी से 22 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है।

      मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार और 1जनवरी तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने का काम पिछले 6 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जा रहा है। जिसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है और वह सभी सुबह से शाम तक मतदान केंद्र पर अलग-अलग फार्म भरकर मतदाता पुनरीक्षण का काम कर रहे हैं। सभी मतदान केन्द्रों के लिए अलग-अलग बीएलओ ड्यूटी पर लगे हुए हैं जिनके द्वारा नाम,पता, सुधारने जोड़ने के अलावा जिनका स्थान परिवर्तन या फिर दिवंगत लोगों का सूची से नाम विलोपित करने का काम भी किया जा रहा है।जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में 22 जनवरी तक परिचय पत्र से संबंधित काम किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार 22 जनवरी को दोपहर तक ही कार्य किया जाएगा।  

You may also like