Home Chhattisgarh ओपी चौधरी के घोषणा पत्र को प्रकाश ने बताया ढकोसला पत्र : प्रकाश नायक

ओपी चौधरी के घोषणा पत्र को प्रकाश ने बताया ढकोसला पत्र : प्रकाश नायक

by Niraj Tiwari

खरसिया विधानसभा की तरह रायगढ़ विधानसभा से भी होगी ओपी की वापसी 

रायगढ़। रविवार को दीपावली के दिन भाजपा प्रत्याशी ओपी  चौधरी ने पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। जिस घोषणा पत्र को कांग्रेस विधायक प्रत्याशी प्रकाश नायक ने ढकोशला पत्र बताते हुए बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनाव की तरह मनगढ़ंत बताया। प्रकाश नायक ने कहा कि जिस तरह खरसिया से ओपी चौधरी की हार हुई थी उसी तरह इस बार भी उन्हें रायगढ़ की जनता वापस का रास्ता दिखाएगी।

कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक ने भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के घोषणा पत्र को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावे की घोषणा है। ओपी ने बीते विधानसभा चुनाव खरसिया में भी खूब वादे किये थे पर चुनाव हारने के बाद वह रायपुर चले गए। अब फिर से चुनाव रायगढ़ से लड़ रहे हैं। जो व्यक्ति अपनी माटी का नहीं हो सका वह लोगों का क्या होगा। उनकी डिजिटल टीम और विशेषज्ञ रणनीतिकार सभी पहलुओं व घटनाओं पर नजर रखें हुए हैं। इस बार का रायगढ़ चुनाव कई मायनों में खास है। उन्होंने कहा कि भाजपा के अंतर्कलह की बात किसी से छिपी नहीं है। बात स्पष्ट करते हुए प्रकाश नायक ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय भी भाजपा द्वारा युवा, आदिवासी, किसान और सभी वर्गों के लिए घोषणा पत्र जारी किया था वह सभी झूठ साबित हुए। भाजपा के लोग केवल वोट लेने तक ही वादा करते हैं लेकिन चुनाव के बाद अपनी ही कही बातों पर अमल नहीं करते हैं।

भाजपा के कथनी और करनी में बहुत अंतर : दीपक पाण्डेय

कांग्रेस के समर्थन में कांग्रेस जनों ने सोमवार को सुबह से ही चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। जहां उन्होंने व्यवसायियों से भाजपा के क्रियाकलापों को आम जनता विरोधी बताया। कांग्रेस नेता दीपक पाण्डेय ने बताया कि भाजपा के कथनी और करनी में बहुत अंतर है। भाजपा पार्टी झूठ पर आधारित है। भाजपा क्षद्मवाद की राजनीति कर रही है। मंहगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों को छोड़कर केवल हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद की बातें कर भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रही है। यह लोग ऐसा करके देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इन सभी बातों को लेकर कांग्रेस जन जनता के बीच पहुंच कर कांग्रेस सरकार बनाने की मांग कर रहे हैं।

You may also like