Home Chhattisgarh ओपी का रायगढ़ को विकासगढ़ बनाने का वादा

ओपी का रायगढ़ को विकासगढ़ बनाने का वादा

by Niraj Tiwari

ओपी ने दीपावली के दिन जारी किया 49 सूत्रीय घोषणा पत्र 

रायगढ़। आगामी शुक्रवार को मतदान होगा, सभी प्रत्याशी अपनी पूरी जोर-आजमाइश कर रहे हैं। रविवार को दीपावली होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर रायगढ़ को लेकर अपना विकास पत्र जारी किया, नाम दिया आप और हम मिल-जुलकर बनायेंगे रायगढ़ को विकास का गढ़। जिसमें उन्होंने लगभग सपनों के रायगढ़ की तस्वीर खींच दी। 49 सूत्रीय वादों में हर वर्ग, जाति, क्षेत्रीय समीकरणों को बखूबी साधा गया है। जो कार्य किसी के लिए एक विधायक की हैसियत से संभव है उसे सीधा लिखा जिसमें सरकार की मदद लगेगी बाकायदा उसके आगे सरकार आने पर उल्लेखित किया। 

पत्रकार वार्ता की शुरुआत में ही ओपी चौधरी ने सरिया क्षेत्र में सीटिंग एमएलए प्रकाश नायक और भाई कैलाश नायक की जुगलबंदी को घेरने के लिए सरिया को फिर से रायगढ़ में शामिल करने जैसे कुछ घोषणाएं की है। ओपी के विकास पत्र को देखकर ऐसा लगता है कि रायगढ़ के ज्वलंत समस्याओं से लेकर भविष्य की लकीरें खींचने का प्रयास हुआ है। समय लेकर बड़ी टीम के साथ इस विकास पत्र को बनाया गया है जिसमें रायगढ़ विधानसभा के हर नब्ज को टटोला गया है। चुनावी वादों पर लोग कितना भरोसा जताते हैं यह समय ही बताएगा। ओपी ने रायगढ़ के लिए अपने विजन को बताते हुए कहा कि रायगढ़ में नालंदा परिसर रायपुर की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेयरी का निर्माण, युवाओं के लिए उच्च स्तरीय कैरियर गाइडेंस एवं काउंसिलिंग की संस्कृति का विकास, प्रदूषण की समस्या के लिए सस्टनेबल डेवलमेंट पर आधारित ऑक्सीजोन , बेहतर यातायात तथा दुर्घटनामुक्ति के लिए रिंग रोड का निर्माण, शहर में सस्ती और सुविधाजनक यातायात के लिए सिटी बस सेवा की पुन: शुरूआत, भाजपा की सरकार आने पर यातायात व्यवस्था की बेहतरी के लिए मल्टीलेवल पार्किंग, 1000 युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण बीपोओ सेंटर, रोजगार के नये आयामों जैसे सेना भर्ती, बड़ी निजी संस्थाओं में डायरेक्ट प्लेसमेंट पर अत्यधिक जोर समेत अन्य लोक हितैषी बिंदुओं को शामिल किया है।

You may also like