केलो नदी मे जा घुसी थी कार ,महिला ने तैरकर बचाई थी जान
रायगढ। शहर के केलो पुल चक्रपथ के पास मंगलवार शाम अचानक उस वक्त हडकंप मच गया जब एक कार एकाएक केलो नदी की तेजधार मे समा गई। कार नदी मे जाते ही उसमे सवार महिला गेट खोल कर बाहर कूद पड़ी। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। वहीं चालक कार समेत पानी मे समा गया । यह नजारा देखकर केलो पुल के ऊपर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरह जाम हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सदानंद कुमार स्वयं पुलिस बल व गोताखोरों की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पंहुचे। प्रत्यक्षदर्शियों की निशानदेही पर गोताखोरों को पानी मे उतार वाहन तथा डूबे कार की खोजबीन शुरु कर दी। डूबे वाहन तथा उसमे सवार चालक का पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन जारी किया गया। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से केलो नदी उफान पर है तथा चक्रपथ पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इसके बावजूद 3 अक्टूबर की शाम उक्त कार चालक ने हेमू कालानी चौक से चक्रपथ मार्ग से कार गुजारने की कोशिश की और पानी की तेज लहर मे वाहन समेत नदी मे बह गया। घंटों के अथक परिश्रम करने से गोताखोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता मिली। बुधवार को सुबह कार समेत मृतक चालक को नदी से बाहर निकाल लिया गया। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने कार को नदी से बाहर निकाला और अंदर देखा तो एक व्यक्ति लाश कार के पीछे सीट पर थी। शव की पहचान शहर के व्यवसायी नटवर अग्रवाल उम्र 57 वर्ष निवासी शारदा निकेतन मिट्ठूमुड़ा रायगढ़ के रूप में हुई है। बीती रात जिस महिला ने कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी उसका कोई पता नहीं चल रहा है। महिला का अचानक गायब हो हो जाना पुलिस के सामने एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा किए हुए था। जिस पहेली को सुलझाने में भी चक्रधर नगर थाना पुलिस ने सफलता हासिल कर कार से कूदकर जाने वाली महिला का पता लगा लिया है। पुलिस महिला से पूंछताछ कर रही है। महिला से मृतक परिवार के लोगों ने मुलाकात कर ली है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। इस मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही जा रही है।