25 जुलाई से बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
रायगढ़। जिले के प्रवर्तित किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के प्रोफ़ेसर से लेकर चपरासी तक को बीते 16 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसकी मांग उनके द्वारा लगातार की जा रही है लेकिन उसका कोई हल अब तक नहीं निकल पाया है इस बात से नाराज 70 से अधिक कर्मचारी अधिकारी 25 जुलाई से अनिश्चित हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिसके बाद कॉलेज की बिल्डिंग में ताला लग गया है ऐसा होने से जहां एक और इंजीनियरिंग कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वही संस्थान के लोगों का कहना है कि उन्हें बगैर वेतन के उनका परिवार पालना भी मुश्किल हो रहा है।
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि उक्त इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल हैं। जिनसे मुलाकात कर अपनी समस्या बताने के साथ-साथ कॉलेज स्टाफ मुख्यमंत्री से मिलकर भी समस्या से अवगत करा चुका है। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलपति से भी आवेदन देकर वेतन की मांग की गई है लेकिन अब तक फंड की कमी बताकर बीते 16 माह से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वे सभी अपनी इन्हीं समस्याओं को रखकर वेतन की मांग कर रहे हैं। बीते बुधवार को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक उनसे मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने समस्या सुनने के बाद जल्द निराकरण कराए जाने का आश्वासन देकर उन्हें पुनः काम पर लौटने की बात कही लेकिन लंबे समय से वेतन की आस में बैठे अधिकारी कर्मचारी अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे।