Home Janjgir-Champa खुलवाया नया खाता और जोड़ दिया महादेव एप में, 7 गिरफ्तार

खुलवाया नया खाता और जोड़ दिया महादेव एप में, 7 गिरफ्तार

by Niraj Tiwari

फर्जीवाड़े का गढ़ बन रहा नवागढ़, बैंक एकाउंट से ठगी का एक और मामला

अधिक रकम का झांसा देकर व नया खाता खुलवाने और उसका दुरूपयोग कर ठगी किए जाने का एक और मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया है। खास बात यह है कि इस बार खुलवाए गए नए एकाउंट का उपयोग महादेव (सट्टा एप) में किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार 28 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में इस मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि प्रार्थी अभिषेक कुमार पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी तुस्मा ने थाना नवागढ़ में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने बताया कि ग्राम पोड़ी में रहने वाले चन्द्र प्रकाश साहु, चन्द्रकांत साहू, राखी लाल साहू, तुलेस यादव सुनील साहू, शिवरीनारायण निवासी चिरंजीव केशरवानी एवं अकलतरा निवासी अरूण पनारिया ये सभी लोग मिलकर गांव कटौद पहुंचे। यहां उन्होंने प्रार्थी को अधिक रकम का झांसा देकर बैंक में 5 हजार रुपए जमा करवाया और नया खाता खुलवाया। इस दौरान उसे 25 हजार रुपए महीने में देने कही। इस दौरान आरोपियों ने नए खाते का उपयोग महादेव सट्टा बुक एप में करना शुरू कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों की गिरफ्तार हेतु तत्काल टीम का गठन कर आरोपियो के ठिकानो पर दबिश दी गई। मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी चिरंजीव केशरवानी उर्फ चंकी केशरवानी उम्र 22 वर्ष निवासी शिवरीनारायण, अरूण पनरिया उम्र 32 वर्ष निवासी अकलतरा, चन्द्रकांत साहू उम्र 18 वर्ष निवासी पोड़ी, चन्द्र प्रकाश साहू उम्र 20 वर्ष निवासी पोड़ी,

राखीलाल साहू उम्र 33 साल निवासी पोड़ी, तुलेश यादव उम्र 27 साल निवासी पोड़ी राछा एवं सुनील साहू उम्र 21 साल निवासी पोड़ी राछा को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने बताया कि नए लोगों का 5 हजार रुपए मे नया बैक खाता खुलवाने पर एक माह बाद 25 हजार मिलेगा, ऐसा लालच देकर ग्राहक से 5 हजार रुपए और उनके आधार कार्ड एवं अन्य जानकारी लेकर बैक में खाता खुलवा लेते थे। उस खाता को महादेव सटटा बुक एप वालो को दे देते थे। जिसके एवज में उन्हें 25 हजार रुपए प्रति बैंक खाता के हिसाब से राशि प्राप्त होती थी। जिसको आपस में बंटवारा कर लेते थे। आरोपियो के कब्जे से मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

दुबई जाकर भी महादेव सट्टा में काम कर चुका है आरोपी

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी विरजीव केशरवानी पूर्व में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फ्रेंचायजी महादेव सट्टा एप बुक में काम करता था। जिसमें अपने साथियों के साथ मिलकर फ्रेंचायजी के आईडी के माध्यम से लोकल स्तर पर महादेव एप सदा के क्वाइन से पैसे में ट्रांसफर को आपरेट करते थे। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी चिरंजीव केशरवानी लगभग वर्ष पूर्व दुबाई जाकर भी महादेव सट्टा एप में काम कर चुका है।

You may also like