रायगढ़ । खरसिया थानाक्षेत्र की युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को कल खरसिया पुलिस ने गोण्डा (उत्तर प्रदेश) जिले से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसे दुष्कर्म के अपराध में जेएमएफसी खरसिया कोर्ट पेश किया गया है ।
पीड़िता युवती ने विगत 4 मार्च को पुलिस चौकी खरसिया में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उत्तर प्रदेश गोण्डा जिले के डॉ. सूर्य प्रकाश तिवारी से शादी का चर्चा हुआ था बाद में सूर्य प्रकाश के परिवारवाले शादी से इंकार कर दिए । कई दिनों तक सूर्य प्रकाश से कोई बातचीत नहीं हुआ । इसी बीच परिवार के मुख्य सदस्य के निधन के बाद सूर्य प्रकाश मैसेज व कॉल कर परिवारवालों का ढांढस बढाने लगा और शादी की इच्छा जाहिर किया । इसी दरम्यान दिनांक 27 जनवरी को अचानक सूर्य प्रकाश खरसिया पहुंच कर स्टेशन से कॉल कर मिलने आना बताया। जिसे युवती अपने किराये क्वाटर में लेकर गई । जहां डॉ. सूर्य प्रकाश तिवारी ने दोनों के घरवालों को राजी करने के बाद शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया । डॉ. सूर्य प्रकाश खरसिया क्वाटर में 10 फरवरी तक रूका था। जहां उसने युवती को उत्तर प्रदेश उसके घर परिवार के किसी को शादी की बातचीत के लिये भेजना कहकर वापस लौट गया । युवती का भाई उत्तर प्रदेश सूर्य प्रकाश के घर गया, सूर्य प्रकाश के घरवाले फिर शादी से इंकार कर दिये । युवती के द्वारा डॉ. सूर्य प्रकाश से संपर्क की कोशिश की तो सूर्य प्रकाश भी शादी से इंकार कर जो करना है कर लो दोनों के व्यक्तिगत चैट व आडियो को सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी दिया । युवती के आवेदन पर आरोपित डॉ. सूर्य प्रकाश तिवारी पर दुष्कर्म की धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
महिला संबंधी मामलों के लिए गंभीर जिला पुलिस
महिला संबंधी अपराधों को लेकर आरोपी की तत्काल पतासाजी, गिरफ्तारी के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा दिए गए हैं । निर्देशों के पालन में आरोपी डॉ सूर्य प्रकाश तिवारी की खरसिया पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी किया जा रहा था, आरोपी गिरफ्तारी के भय से लगातार स्थान बदल कर लुकछुप रहा था । चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर को लगाये मुखबिरों से आरोपी के गोण्डा उत्तर प्रदेश में देखे जाने की सूचना मिलने पर एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन पर तत्काल पुलिस चौकी खरसिया की टीम उत्तर प्रदेश जाकर आरोपी डॉ. सूर्य प्रकाश तिवारी पुत्र घिसियावन तिवारी उम्र 35 वर्ष ग्राम बैरीपुर रामनाथ थाना मनकापुर कोतवाली जनपद गोण्डा को हिरासत में लिया गया। जिसे स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेकर खरसिया लाया गया और कल जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का न्यायिक रिमांड स्वीकृत कर जेल वारंट जारी किये पर खरसिया पुलिस द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर, सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वीराज मोहंती, आरक्षक चंद्रशेखर कंवर की प्रमुख भूमिका रही है।