Home Raipur प्रदेश कांग्रेस के आह्वाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया गया

प्रदेश कांग्रेस के आह्वाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया गया

by Niraj Tiwari

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक समेत जिले भर से सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता

रेलवे द्वारा सवारी वाहनों को लगातार निरस्त और रद्द करने से आमजन को हो रही परेशानी और समस्याओं को देखते हुए बुधवार को बृहद रेल रोको आंदोलन प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया। जिसमें रायगढ़ के शताधिक कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन में रेल पटरी पर बैठकर केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान जिला पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ पुलिस कर्मचारी दल उपस्थित थे।
केंद्र सरकार द्वारा मालवाहकों को दिए जा रहे छूट और सवारी वाहनों को रद्द किए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन कर गुरुवार को आम सभा को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षण करने का प्रयास किया है। बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां से रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल पटरी पर बैठकर रेल रोंको आंदोलन किया गया। जिस दौरान बिलासपुर की ओर से आ रही एक माल वाहक ट्रेन को रेलवे प्लेटफार्म आने से पहले ही सिग्नल लाल करके रोक दिया गया। प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रेल पटरी पर बैठते हुए केंद्र सरकार और रेलवे विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिसमें बड़ी संख्या में युवा और महिला शामिल हुए।

जीआरपी आरपीएफ और जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवान ने संभाला मोर्चा

धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने पूर्व में ही पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया था कि आंदोलनकारी महिलाओं को महिला पुलिस और पुरुष आंदोलनकारी लोगों को पुलिस जवान एक-एक कर सुरक्षित रेल पटरी से उठाकर प्लेटफार्म में लाएंगे। इस दौरान किसी को भी ऐसा ना लगे कि उनके साथ किसी प्रकार की कड़ाई बरती जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे, चक्रधर नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव अहेर, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा और उनके साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने कुछ समय में ही आंदोलनकारियों को पटरी पर से उठाकर प्लेटफार्म में बैठा दिया। इस दौरान रायगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर पीके राउत को कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने लिखित आवेदन देकर कांग्रेस की मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर समस्या का समाधान करने की बात कही। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने और भी अधिक उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

आंदोलनकारियों में इनकी रही अहम भूमिका

रायगढ़ के रेल रोको आंदोलन में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकार, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हरेराम तिवारी , अनिल अग्रवाल, एल्डरमैन विज्जू ठाकुर, वसीम खान, युवा नेता आशीष जयसवाल, रवि पांडेय, आशीष यादव और पार्षदगण समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।

You may also like