Home Chhattisgarh ममता साहू ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर समाज और जिले को किया गौरवान्वित

ममता साहू ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर समाज और जिले को किया गौरवान्वित

by Niraj Tiwari

रायगढ़। कोरबा निवासी  नीलकंठ साहू की पुत्री ममता साहू जो की वर्तमान में रायगढ़ में निवासरत है जिन्होंने डॉ. सी. व्ही. रमन. विश्वविद्यालय बिलासपुर से पीएचडी की उपाधि हासिल कर अपने समाज व जिले का नाम रोशन किया है।

ममता के परिजन  ने बताया कि उसे बचपन से ही शिक्षा के प्रति काफी रूची थी। वह कोरबा में रहकर कमला नेहरू कॉलेज से एम कॉम की डिग्री हासिल की। उन्होंने बताया डॉ सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर से पीजीडीसीए एवं एम.फ़िल. की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात शोध का विषय छत्तीसगढ़ राज्य में मत्स्य पालन उद्योग का आर्थिक एवं प्रबंधकीय अध्ययन “रायगढ़ ज़िले के विशेष संदर्भ में” विषय में डॉ. प्रेमशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में पीएचडी की उपाधि हासिल कर समाज व जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेगी। पीएचडी की उपाधि हासिल करने के बाद उनके परिजनों व समाज के लोगों में काफी खुशी है। साथ ही परिजनों व समाज के लोगों ने उसके सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।ममता साहू में अपनी सफलता का श्रेय अपने माता श्रीमती कमला देवी पिता नीलकंठ साहू तथा भाई बहन एवम् परिवार के सभी सदस्यों को दिया है|

You may also like