Home Chhattisgarh चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर रेलवे ठहराव की रखी मांग

चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर रेलवे ठहराव की रखी मांग

by Niraj Tiwari

रायगढ़ से चल रही ट्रेनों के स्लीपर कोच में हुई कटौती तो समाप्त कर पूर्ववत रखने की हुई मांग

रायगढ़। डी. आर एम रेल्वे बिलासपुर प्रवीण पाण्डेय को रायगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई ने लिखित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि रायगढ़ नगर के व्यापारियों और रायगढ़ से यात्रा करने वाली लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। हाल ही में रेलवे द्वारा तीन गाड़ियाँ के ठहराव के लिए आदेश जारी किया गया है। जिसका रायगढ़ चैंबर स्वागत करता है लेकिन चैंबर ऑफ कामर्स और भी गाड़ियों के रायगढ़ ठहराव की मांग करता है है।

चैंबर ऑफ कामर्स में रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर की हुजूर साहेब नांदेड़ , पटना हैदराबाद और जर्शी डीह वास्को डीगामा जैसे गाड़ियों के ठहराव के लिए विशेष तौर पर मांग की थी। जिस पर रेलवे ने अब तक निर्णय नहीं लिया है। अहमदाबाद ट्रेन की 13 स्लीपर बोगी थी जिसे घटाकर 5 कर दिया गया है इसे यथावत 13 ही बोगी किया जाना चाहिए। गोंडवाना में स्लीपर बोगी 12 थी जिसे घटाकर 2 कर दिया गया है जिसे 12 बोगी ही रहनी चाहिए। दूसरा रायगढ़ रेलवे स्टेशन को 1 ग्रेड का दर्जा प्राप्त है। इसके बावजूद भी स्थिति इतनी खराब है की रायगढ़ रेलवे स्टेशन सी कैटेगरी का भी नहीं रह गया है यहां गर्मी में कूलर की भी व्यवस्था नहीं है साथ ही यात्रियों को पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है
बारिश के दौरान प्लेट फार्म की सीट से पानी टपकता है जिससे यात्रीगण को पानी से बचने के लिए इधर-उधर भटककर जगह की तलाश करनी पड़ती है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है रायगढ़ रेलवे स्टेशन में दिव्यांग यात्रियों के लिए भी कोई प्रथक से व्यवस्था नहीं की गई है जिस कारण एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए दिव्यांग को काफी मशक्कत करना पड़ता है।
इसलिए रायगढ़ से चलने वाली गाड़ियो को 3 नम्बर प्लेट फार्म की जगह प्लेट फार्म नम्बर 1 से छोड़ी जानी चाहिए। इससे विकलांगों को सुविधा होगी। इसके अलावा रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानियों के देखते हुए लिफ्ट की सुविधा होनी चाहिए स्टेशन में एक और बुकिंग काउडर, और प्लेट फार्म 2 और 3 में सुलभ शौचालय जैसी आवश्यक मांग पहले भी की गई है जिस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इसलिए मांगों पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द आवश्यक सुविधाएं रायगढ़ रेलवे स्टेशन में उपलब्ध कराई जाएं।

You may also like