Home Chhattisgarh बाइक चोरी पर कापू पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी की 07 मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बाइक चोरी पर कापू पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी की 07 मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

by Niraj Tiwari

सोल्ड और बिना नंबर बाइक को निशाना बनाया करता था शातिर बाइक चोर, धरमजयगढ़, कापू, पत्थलगांव में था सक्रिय

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन पर कापू पुलिस द्वारा धरमजयगढ़, कापू, पत्थलगांव आसपास के क्षेत्र में सक्रिय शातिर बाइक चोर सुलेमान टोप्पो निवासी गणपतपुर रैरूमाखुर्द को रायमेर अटल चौक के पास चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश करते समय मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है । आरोपी सुलेमान टोप्पो के पास से कापू पुलिस द्वारा चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद किया गया है जिसे आरोपी द्वारा ग्राम रायमेर के पास जंगल में छिपा रखा था ।

जानकारी के अनुसार थाना कापू में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रदीप गहलोत, श्याम दास महन्त हमराह आरक्षक अपराध विवेचना, शिकायत जांच और वारंटी पतासाजी पर देहात पेट्रोलिंग पर थे । ग्राम रायमेर में कापू स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि रायमेर अटल चौक के पास एक व्यक्ति काफी कम दामों में बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। संभवत: व्यक्ति चोरी की बाइक रखा है । सूचना पर तत्काल कापू स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी कापू निरीक्षक आर.एस. नेताम को सूचित कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े गए युवक अपना नाम सुलेमान टोप्पो पिता मान साय टोप्पो उम्र 30 साल निवासी गणपतपुर पिपर डुगरू चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़* का होना बताया जिससे मोटर सायकलों के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर सुलेमान टोप्पो द्वारा विगत कुछ महीनों में धरमजयगढ़, चाल्हा, पत्थलगांव व अन्य विभिन्न स्थानों से सोल्ड व बिना नंबर मोटरसायकलों की चोरी कर रायमेर के जंगल में छुपा कर रखना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी की 07 मोटर सायकल कीमत करीब 3 लाख 20 हजार को जब्त कर आरोपी सुलेमान टोप्पो द्वारा चोरी की संपत्ति रखे जाने के युक्ति युक्त संदेह पर थाना कापू में धारा 379 की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर आरोपी गिरफ्तारी एवं माल मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक आर.एस. नेताम, प्रधान आरक्षक प्रदीप गहलोत, श्याम महंत, आरक्षक विजयन राठिया, दिलेश कुमार चंद्रा की प्रमुख भूमिका रही है ।

आरोपी से बरामद दुपहिया वाहन


(1) हीरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक सोल्ड
चेचिस नं0 MBLHAR126HHJO5878, इंजन नं0 HA11ENHHJ88324
(2) हीरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक सोल्ड
चेचिस नं0 MBLHA11ATG4BO1921, इंजन नं0 HA11EJGHDO1905
(3) हीरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक सोल्ड
चेचिस नं0 HAROH9L16489, इंजन नं0 HA11EPHQHP7111
(4) हीरो सीडी डीलक्स बिना नंबर
चेचिस नं0 MBLHA11ERA9K09531, इंजन नं0HA11EDA9K15476
(5) हिरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक बिना नंबर
चेचिस नं0 MBLHA11EUD9V13219, इंजन नं0 HA11EE9V19271
(6) हीरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक बिना नंबर
चेचिस नं0 MBLHA11AZAFE9MO9696, इंजन नं0 HA11EKFO9346
(7) हीरो CD डीलक्स रेड-ब्लैक सोल्ड
चेचिस नं0 MBLHA11ENG9A84822, इंजन नं0 HA11ECC9A23860

You may also like