Home Chhattisgarh उड़नदस्ता दल की आकस्मिक जांच से हड़बड़ाए बस संचालक

उड़नदस्ता दल की आकस्मिक जांच से हड़बड़ाए बस संचालक

by Niraj Tiwari

रायगढ़। रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पर लगातार हो रही बस दुर्घटना और बस संचालक द्वारा अवैध तरीके से किराया लेने की शिकायत मिलने पर आरटीओ विभाग की उड़नदस्ता दल ने गुरुवार को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड एवं सारंगढ़ बस स्टैंड पर बसों की आकस्मिक जांच कार्यवाही की । जिसमें 4 बस पर 4600 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई । इसके अलावा 4 बस संचालक को नोटिस दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को कार्रवाई करने पहुंचे उड़नदस्ता दल के द्वारा बसों का टैक्स ,परमिट, फिटनेस,बीमा, पीयूसी , किराया सूची, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र इत्यादि की जांच की गई। बस स्टैंड पर खड़ी बसों का जांच करने पर 4 बसों में कमियां पाई गई । जिन पर मौके पर ही कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया। 4 बस से कुल 4600 रुपए नगद राशि वसूल कर शासन के कोष में जमा कराया गया। इसके साथ ही 4 अन्य बस संचालकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उड़नदस्ता दल प्रभारी श्री बर्मन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस चालक और खलासी का बस स्टैंड पर ब्रिज एनालाइजर मशीन से जांच किया गया। जिससे शराब खोरी कर वाहन चलाने या कंडेक्टर पर कार्यवाही की जा सके। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही की गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को अधिक किराया न देना पड़े। इसके लिए सभी बसों में यात्री सूची लगाने निर्देशित किया गया। भविष्य में भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

You may also like