Home Raigarh भारी वाहन की ठोकर से मासूम की मौत, माता-पिता को आई गंभीर चोट

भारी वाहन की ठोकर से मासूम की मौत, माता-पिता को आई गंभीर चोट

by Niraj Tiwari

कोतरा रोड़ रेलवे फाटक के पास हुई घटना
रायगढ़। शुक्रवार की शाम कोतरा रोड थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास एक भारी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते एक बाईक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाईक सवार एक मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया है।  
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे फाटक के पास एक तेज रफ्तार भारी वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजेड 4513 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार  निवासी युवराज पटेल 42 उनकी पत्नी मीना पटेल 35 साल एवं ढाई वर्ष के मासूम मोक्ष निवासी कलमी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दो साल के मासूम मोक्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसके माता-पिता को गंभीर चोट आने की वजह से स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से रायगढ़ जिला अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया है। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने के प्रयास में जुटी लेकिन प्रदर्शनकारी जर्जर सड़क निर्माण की मांग, ओवर ब्रिज को चालू करने के अलावा दुर्घटना में घायलों का पूरा उपचार वाहन मालिक के द्वारा कराये जाने की मांग करते हुए नारेबाजी करते है। तकरीबन दो घंटे के प्रदर्शन के बाद तहसीलदार के द्वारा प्रदर्शनकारियों के मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिये जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया।

You may also like