Home Chhattisgarh जिला आयुर्वेद औषधालय में लगाया गया निशुल्क शिविर, सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

जिला आयुर्वेद औषधालय में लगाया गया निशुल्क शिविर, सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

by Niraj Tiwari

बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल हुए शामिल

जिला आयुर्वेद औषधालय में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने जिला आयुर्वेद अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकी परामर्शली और निशुल्क दवा प्राप्त किया इस दौरान बात और मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल पहुंचे थे जिन्होंने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारंभ करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।


जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा भगत ने बताया कि प्रतिवर्ष निशुल्क आयुर्वेद औषधालय द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है जिसमें अनुभवी चिकित्सक आम लोगों को आयुर्वेदिक दवा और उपचार के बारे में बताते हैं इसके साथ ही आम जन को उनके आसपास मिलने वाले औषधीय पौधों के विषय में जानकारी देते हुए पहचान कराई जाती है ताकि वह स्वयं से ही सामान्य बीमारियों का उपचार घर बैठे ही कर सकें। जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजन किए जाने से ग्रामीण एवं शहरी लोगों को आयुर्वेद दवाओं का लाभ तो मिल ही रहा है साथ ही लोगों में आयुर्वेद को लेकर जागरूकता आ रही है। इसलिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयुष चिकित्सा पद्धति का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को आयुर्वेद की जानकारी मिले और लोग आयुर्वेद से जुड़कर स्वस्थ रहें। इस दौरान उपस्थित लोगों ने निशुल्क रक्त जांच भी कराया। मंच संचालन डॉक्टर प्रशांत सक्सेना द्वारा किया गया।

You may also like