Home Chhattisgarh आयुष्मान आपके द्वार और आयुष्मान मेला 17 सितंबर से होगा प्रारंभ

आयुष्मान आपके द्वार और आयुष्मान मेला 17 सितंबर से होगा प्रारंभ

by Niraj Tiwari

पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

रायगढ़। विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान भव: अभियान की योजना बनाई है। यह तीन प्रमुख घटको वाला एक व्यापक अभियान है। जिसमें आयुष्मान आपके द्वार 3.0 आगामी 17 सितम्बर से रायगढ़ जिला अंतर्गत 86 हजार 351 पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया है एवं शेष का वितरण इस योजना के तहत किया जायेगा।

आयुष्यमान मेला का आयोजन प्रदेश में साप्ताहिक रूप में दो स्तर पर किया जाना है। प्रथम स्तर आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में सप्ताह वार, विभिन्न थीम जैसे एन.सी.डी. , टी.बी., लेप्रोसी , मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इत्यादि पर स्वास्थ्य सुविधाओं को शुद्ध रूप से उपलब्ध कराना है। द्वितीय स्तर मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा, निश्चेतना विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान, गला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ दंत चिकित्सक इत्यादि के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साप्ताहिक रूप से स्क्रीनिंग जांच एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराया जाएगा। आयुष्मान सभा 02 अक्टूबर को विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं और सेवाओं के बारे से जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम वार्ड स्तरीय सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी स्कूलों में बच्चों की स्क्रीनिंग किए जाने की बात सीएमएचओ डॉ. मधुलिका ठाकुर ने बताया।

You may also like