Home Chhattisgarh त्यौहारी सीजन में पुलिस ने अभियान चलाकर लोगों से वसूला जुर्माना, दी समझाइश

त्यौहारी सीजन में पुलिस ने अभियान चलाकर लोगों से वसूला जुर्माना, दी समझाइश

by Niraj Tiwari

 

तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई

रायगढ़। शहर में त्योहारी सीजन का माहौल दिखने लगा है। जिस बात को लेकर शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। दुकानों के बाहर ग्राहकों की खड़ी मोटरसाइकिल लोगों को आने-जाने में काफी तकलीफ उत्पन्न कर रही है। जिसे देखते हुए कोतवाली पुलिस ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़क पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों, तीन सवारी और बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला है।

      शहर में चौक चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव हमेशा देखा जा सकता है लेकिन इन दोनों बाजार में खरीददारी बढ़ने से दुकानों के बाहर मोटरसाइकिलों की लंबी कतार लग जाती है। जिससे अन्य राहगीरों को काफी समस्या होती है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क किनारे बेतरतीब खड़ी वाहन के चालकों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की है। इसके अलावा ऐसे वाहन जिसमें नंबर प्लेट आगे पीछे दोनों तरफ नहीं है उन वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शहर के भीतर तीन सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन दौड़ाने वाले लोगों की भी जांच चल रही है। शनिवार और रविवार को सुभाष चौक पर करीब तीन दर्जन ऐसे लोगों पर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई। हालांकि कुछ लोगों ने सुभाष चौक और गांधी पुतला चौक पर बेरीकेटिंग करने को यातायात बाधित होने का कारण बताया लेकिन पुलिस ने सभी की बातों को नकारते हुए अपनी कार्रवाई जारी रखी। चर्चा के दौरान जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके स्थानीय जनता स्वयं ही लापरवाही बरतकर असुविधा पैदा कर रही है। लोगों को जागरूक नागरिक की भांति यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

You may also like