Home Raipur बगीचा के मैनी नदी में डूबने से 2 बच्चियों का करुणांत, एक दूसरे को बचाने के फिराक में गई जान

बगीचा के मैनी नदी में डूबने से 2 बच्चियों का करुणांत, एक दूसरे को बचाने के फिराक में गई जान

by Niraj Tiwari

 रायगढ़। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली मैनी नदी की गहराई में जाने से 11 मई को 2 बच्चियां नदी में नहाते वक्त डूब गई। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोनो बच्चियां ग्राम पंचायत पसिया के आश्रित ग्राम लौहघुटरी की हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दोनो बच्चियों के माता पिता घर से काम पर सुबह निकल गए और बच्चों को घर पर रहने बोल गए थे। पड़ोसी होने के कारण दोनों बच्चियां नदी किनारे लगे काजू पेड़ से काजू तोड़ने की बात कह कर नदी किनारे गए थी। जहां काजू तोड़कर दोनों नदी नहाने के लिए पानी में उतर गई। जहां नहाने के दौरान पैर फिसलने से एक बच्ची गहराई में चली गई , अपनी सहेली को डूबता देख दूसरी बच्ची सहेली को बचाने के लिए उसकी ओर बढ़ी और वह भी गहराई में डूब गई। जिससे दोनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बगीचा पुलिस घटनास्थल पहुंची और बच्चियों को रेस्क्यू कर लिया। यह घटना लौहघुटरी के मैनी नदी में घटी है। जहां बच्चियों के नाम आसमानी नागवंशी उम्र 11 वर्ष पिता अमसु और दूसरी बच्ची का नाम रीना नागवंशी उम्र 13 वर्ष पिता रतिया राम है।  ग्रामीणों ने बताया कि पहले नदी गहरी नही थी रेत तस्करों ने उसे खोद खोद कर गहरी कर 15 फिट से ज्यादा कर दिया है। जिसका अंदाजा बच्चियों को नही था । वही जब बच्ची आसमानी नदी में डूबने लगी तो उसे बचाने एक बच्चा नीरज नाम का कूदा, पर वह भी बचाते हुए डूबने लगा। जिन्हे डूबता देख रीना भी बचाने कूदी और वह भी डूब गई। बच्चा जैसे तैसे निकल पाया और बेहोश हो गया। इन सब घटनाओं को देख रही एक अन्य बच्ची ने दौड़ते काजू बागान में पहुंच कर घटना को बताया।

You may also like