जिले के ग्राम बिरनपुर खार में दो लोगों के शव बरामद हुए। शवों की पिता -पुत्र के शव के रूप में शिनाख्त के बाद दोनों को पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया गया । मृतकों के नाम रहीम 55 साल और इदुल मोहम्मद उम्र 35 साल है। जो ग्राम बिरनपुर के निवासी थे। शाम को बिरनपुर के कब्रिस्तान में दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
पुलिस के मुताबिक दोनों बकरी चराने और कृषि, मजदूरी का काम करते थे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ्रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह मालूम हो सकेगी।
घटना के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पदुम सिंह एल्मा द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में शांति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने हेतु संपूर्ण बेमेतरा जिले में “दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू कर दिया गया है।