घरघोड़ा से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी में टीआरएन एनर्जी एवं पावर लिमिटेड भेंगारी में स्थित पावर प्लांट जोकि स्थानीय ठेकेदारों से काम करवा कर लाखों रुपए उनके रोकने में माहिर ऐसे कंपनी की ठेकेदारों ने की है संवेदनशील तारण प्रकाश सिन्हा रायगढ़ कलेक्टर से शिकायत तथा शिकायत की एक प्रति छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एवं एक कॉपी पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर को भी भेजी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के नजदीक लगे टीआर एन एनर्जी एवं पावर प्लांट जो कि काम के बदले पेमेंट देने में आनाकानी करना तथा ठेकेदारों मजदूरों ट्रांसपोर्टरों को चक्कर पर चक्कर घूमाते रहने में महारथ हासिल कर चुका है जिससे कि टीआर एन से संबंधित ठेकेदार मजदूर एवं ट्रांसपोर्टर काफी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्य मजदूरी ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित पैसे को रोकना जो कि कानूनन गलत है लोगों से काम करवा कर उनके पैसे ना देना टी आर एन कंपनी का अब यही काम रह गया है।