Home Chhattisgarh कलेक्टर और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिए जायजा 

कलेक्टर और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिए जायजा 

by Niraj Tiwari

ड्यूटी पर तैनात स्टाफ का प्रबंध करने के साथ दिए अन्य आवश्यक निर्देश 

रायगढ़।  नव पदस्थ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं एसएसपी सदानंद कुमार के साथ शनिवार के देर शाम प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा जिले से लगने वाले इंटर स्टेट बैरियर एकताल,  लारा,  रेंगालपाली का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । 

मौके पर कलेक्टर रायगढ ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बैरियर में अच्छे क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।  बैरियर में ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए रुकने की समुचित व्यवस्था हो। ड्यूटी पर लगे कर्मचारी प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी अपने रजिस्टर में दर्ज कराएं तथा संदिग्ध वस्तुओं एवं मादक पदार्थों के प्राप्त होने  पर विधिवत कार्यवाही कराते हुए जानकारी जिला चुनाव सेल को नोट कराया जाए ।

एसएसपी रायगढ़ ने मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र के कोटवारों की भी नियमित रूप से बैरियर व अन्य स्थानों पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए और किसी भी परिस्थिति में कर्मचारियों को बैरियर नहीं छोड़े यह सुनिश्चित करने कहा गया । जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराना प्रशासन व पुलिस की प्राथमिकता है । कलेक्टर व एसएसपी रायगढ़ के साथ एडिशनल एसपी, एसडीएम, सीइओ जिला, थाना प्रभारी गण गांव के पंच, सरपंच भी उपस्थित थे ।

You may also like