डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने ब्लड डोनेट कर किया रक्तदान शिविर की शुरुआत
रायगढ़। जिले में लगातार फैल रही डेंगू महामारी के कारण जिले वासियों में भय व्याप्त है। डेंगू ग्रस्त मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स की कमी होने के कारण उसे अधिक से अधिक ब्लड की आवश्यकता होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब प्राइड के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संजीवनी नर्सिंग होम में किया गया। जहां पुलिस विभाग के डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
सोमवार को सुबह 11 बजे संजीवनी नर्सिंग होम पहुंच कर पुलिस विभाग के डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने रक्तदान करते हुए शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लायंस क्लब प्राइड की महिला सदस्य को पदाधिकारी उपस्थिति रही। रक्तदान के पश्चात क्लब की महिला सदस्यों द्वारा डीआईजी श्री गर्ग को जूस उपलब्ध कराया गया जिससे उन्हें कमजोरी महसूस ना हो। जिसके पश्चात श्री गर्ग को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। डीआईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा रक्तदान करने से प्रेरित होकर 70 लोगों से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी व्यक्ति को फल का जूस और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए लायन क्लब प्राइड अध्यक्ष लता अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा मंगलवार को एनआर इस्पात प्लांट में भी रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 100 से अधिक यूनिट ब्लड डोनेशन कराए जाने का लक्ष्य लायंस क्लब द्वारा रखा गया है। जिसके लिए उनके द्वारा एनआर ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल से भी चर्चा की गई है। इस दौरान डीआईजी श्री गर्ग ने रक्तदान करने के बाद आयोजन समिति के आयोजन की सराहना करते हुए अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। एक यूनिट ब्लड किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है और यह परोपकार का काम है। इसलिए हर किसी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।