Home Raigarh खुलेआम शराब पीने और चखना दुकान वालों पर चक्रधर नगर पुलिस की कार्रवाई

खुलेआम शराब पीने और चखना दुकान वालों पर चक्रधर नगर पुलिस की कार्रवाई

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में विजुअल पुलिसिंग को बढवा देने वरिष्ठ पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के मंशा अनुरूप थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा चक्रधरनगर क्षेत्र अंतगर्त भीड़ वाले क्षेत्र कमला नेहरू गार्डन समेत रोज गार्डन आदि स्थानों पर स्टाफ से नियमित पेट्रोलिंग कराया जा रहा है । इसके साथ ही खुलेआम शराब गोरी करने वाले और शराब पीने के लिए चखना और स्थान मुहैया करवाने वाले दुकानदारों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इस कड़ी में स्वयं टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव अहेर ने अपने स्टाफ के साथ कमला नेहरू गार्डन और आसपास सुने स्थानों पर एकसाथ देखे गये युवक-युवतियों को सुरक्षा के मद्देनजर समझाइश दिया गया। जिसके बाद बेलादुला खर्राघाट, पहाड़ मंदिर, मरीन ड्राईव की ओर शराब खोरी की शिकायत पर सघन पेट्रोलिंग किया गया । इस दौरान पहाड़ मंदिर शराब भट्टी से थोड़ी दूर अलग-अलग 3 गुमटीनुमा दुकानों पर शाराबियों को शराब पीने की सामग्री उपलब्ध कराते हुए 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया । साथ ही मरीन ड्राईव पर एक व्यक्ति को शराब सेवन करते चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा । सभी पर थाना चक्रधरनगर में आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत पर कार्यवाही की गई है । वही वारंटियों पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही जारी है । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के फरार आरोपी कांता प्रसाद देवांगन पिता खुशी राम देवांगन उम्र 27 वर्ष निवासी बेलादुला थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

इन पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

  1. देवदास मजूमदार पिता सुरेश चंद्र मजूमदार 54 वर्ष निवासी पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा थाना चक्रधरनगर रायगढ़
  2. सौदागर डे पिता गोपाल चंद्र डे उम्र 43 वर्ष निवासी कायाघाट थाना जूटमिल रायगढ़
  3. जोधीराम पटेल पिता महेश राम पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी संजय नगर थाना चक्रधरनगर
  4. सुनीत केरकेट्टा पिता रफैल केरकेट्टा उम्र 37 वर्ष निवासी टीवी टावर थाना चक्रधरनगर रायगढ़

You may also like