घटना में घायल ट्रेलर चालक को पूंजीपथरा पुलिस ने इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल
रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित बंजारी मंदिर के समीप खतरनाक मोड़ पर सोमवार को सुबह करीब 11 बजे बोलेरो बस समेत 5 वाहनों की क्रमवार टक्कर हो गई। इस घटना में एक ट्रेलर और मौजूदा वहां टक्कर के बाद सड़क के नीचे पलट गए। वहीं घटना में ट्रेलर चालक के सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को सुबह 11 बजे कोयला लोड करके जा रही ट्रेलर वहां के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क पर बैठी हुई गाय को कुचल दिया। उसके बाद पीछे से आ रही दूसरी कोयला लोड ट्रेलर वाहन के चालक ने पहले बोलेरो वाहन को पीछे से ठोकर मार दिया फिर बस को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी माजदा गाड़ी से जा टकराई। सरिया लोड माजदा वाहन से टक्कर के बाद उक्त ट्रेलर और माजदा वाहन दोनों सड़क के नीचे गिरकर पलट गए। सूचना मिलने पर पुलिस वाहन 112 मौके पर पहुंची जिसमें पदस्थ आरक्षक सुरेश मिंज ,कमलेश निराला, चन्द्रशेखर , संजीव टोप्पो ने ट्रेलर वाहन चालक को लहूलुहान हालत में ट्रेलर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसे पुलिस ने पुनः चालू कराने के लिए जेसीबी वाहन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे करवाया। तब कहीं जाकर यातायात फिर से प्रारंभ हो सका। पुलिस के बताए अनुसार बस वाहन में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई है। वहीं पीछे से बोलेरो वाहन को टक्कर लगने के कारण केवल वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना में पांचो वाहन क्षतिग्रस्त हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है। गाय को कुचलना के मामले में रिपोर्ट लिखाने पूंजीपथरा थाना कोई आवेदक नहीं पहुंचा है। रिपोर्ट लिखे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।