Home Chhattisgarh युवा कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा की उपस्थिति में युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन

युवा कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा की उपस्थिति में युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन

by Niraj Tiwari

रायगढ़। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस का सम्मेलन रखा गया जिसमें युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा ने उपस्थित होकर युवा कांग्रेस के युवाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने की शपथ दिलाई। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने डॉक्टर मेनका सिंह को लोकसभा प्रत्याशी बनाकर राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने की बात कही।

युवा सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत युवा नेता आशीष यादव के मंच संचालन से हुआ। इस दौरान जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने राष्ट्रीय महासचिव के समक्ष विधानसभा में तीन सीटों पर जीत दिलाने के लिए युवा कांग्रेस की सराहना की, वहीं युवा कांग्रेस सचिव राकेश पांडे ने भाजपा की वोट डालो शासन करो नीति पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विश्वास दिलाया कि रायगढ़ जिले के युवा पूरी तरह से एकजुट होकर सांसद प्रत्याशी डॉ मेनका सिंह के लिए घर-घर जाकर कांग्रेस की नीति और उद्देश्य को स्पष्ट कर रहे हैं।


अभिषेक स्वर्णकार प्रदेश सचिव जिला प्रभारी ने बताया कि यह चुनाव देश में झूठ, अन्याय और नफ्रत के खिलाफ लड़ाई है। प्रत्येक ब्लाक के संगठन से मिलकर उनके कर्तव्य की जवाबदारी से अवगत कराया जाएगा। एक छोर से प्रदेश अध्यक्ष और दूसरी छोर से राष्ट्रीय महासचिव सम्मेलन में शामिल होकर युवाओं को चार्ज कर रहे हैं। सभी को यह बात याद करने की आवश्यकता है कि वह देश को आजादी दिलाने वाले कांग्रेस जनों के वंशज हैं। भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा क्योंकि 2 प्रदेश के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता पड़ी। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने कहा कि सभी युवा हर बुथ पर पहुंचकर खुद पंजा के निशान पर बटन दबाएं और अन्य लोगों को भी पंजा वाले निशान पर बटन दबाने को प्रेरित करें। उन्होंने सभी युवा कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि आगामी 1 माह तक कांग्रेस की 5 न्याय गारंटी योजना को जन जन तक पहुंचाने का काम पूरी इमानदारी से करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने न्याय गारंटी की जानकारी के लिए नंबर भी कार्यकर्ताओं को नोट कराया।

You may also like