ग्राम गढउमरिया में लगातार 21 वर्ष से किया जा रहा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
रायगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री वासुदेव यादव द्वारा ग्राम गढउमरिया में शिक्षक सम्मान समारोह 21 वा वर्ष का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉ ललित प्रकाश पटेरिया कुलपति शहीद नंद कुमार विश्व विद्यालय, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता चौबे जी, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका, प्रोफेसर के के तिवारी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षक दासरथी साहू , गुणनिधि सतपथीं , बनमाली, प्रधान , सनातन नायक , प्रेम लाल पटेल , सुरेश तिवारी , भोगीलाल प्रधान , घासीराम प्रधान , सुभाष प्रधान जी की गरिमामयी उपस्थिति में समापन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा का दीप प्रज्वलित कर पूजन कर किया गया। उसके बाद स्वागत भाषण कार्यक्रम आयोजक वासुदेव यादव ने देते हुए कहा कि शिक्षक ही है। जो हम सबको शिक्षित कर समाज में दिशा एवं पथ प्रदर्शन करता है। गुरु का आशीर्वाद जिनके ऊपर होता, वो जीवन मे हमेशा सफल होता है। आगे कहा कि जीवन पर्यन्त यह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करता रहूँगा। मुख्य अतिथि डॉ ललित प्रकाश पटेरिया ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अपने जीवन में कभी सेवा निवृत नहीं होता बल्कि शिक्षक, शिक्षक ही होता है। जो समाज को हमेशा उन्नति कि सही राह दिखाते रहता है। कार्यक्रम में पुसौर क्षेत्र, सरिया क्षेत्र, पूर्वांचल क्षेत्र, एवं रायगढ़ शहर के 500 से अधिक सेवा निवृत शिक्षक एवं वर्तमान शिक्षकों का सम्मान वासुदेव यादव ने शाल श्रीफल से किया।