श्रद्धालुओं ने भंडारा आयोजित कर सभी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया आमंत्रित
रायगढ़। बुधवार को नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 29 गया घाट जेल पर में अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने अक्षत कलश आने की खुशी में जेलपारा में आयोजित भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा के पश्चात सभी को अक्षत कलश देकर आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।
अक्षत कलश का पूजन करने आए पंडित राकेश नंदे ने बताया कि जेलपारा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने तीन कलश और राम दरबार की विधि विधान से पूजा अर्चना की और भंडारा में भी शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हुए और भगवान श्री राम के ऊपर बनाए गए गाना और भजन का श्रवण कर भक्ति में झूमते नजर आए। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है छत्तीसगढ़ के लोगों में प्रभु को लेकर एक अपनत्व का भाव है। प्रभु श्री राम की भक्ति करने सभी लोग एकत्रित हुए हैं और अयोध्या से आए अक्षत कलश का स्वागत कर निमंत्रण को स्वीकार किए हैं। आगामी 21-22 जनवरी को सभी ने अपने घरों में दीपावली जैसा माहौल बनाने का संकल्प लिया है। सभी अपने घरों में 51 दीपक प्रज्वलित कर प्रभु राम की भक्ति करने के लिए संकल्पित हैं।