Home Chhattisgarh दिन दहाड़े तीन महिलाओं ने लूटे जेवर और रुपए, चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दिन दहाड़े तीन महिलाओं ने लूटे जेवर और रुपए, चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार 

by Niraj Tiwari

पत्र वार्ता कर पुलिस कप्तान ने दी आरोपी महिलाओं की जानकारी 

रायगढ़।  चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्या विहार कॉलोनी में दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जहां हाल ही में घर में काम करने के लिए रखी गई काम वाली बाई ने अपनी दो साथी महिलाओं के साथ घर से कैश और जेवर को लूटने की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गई । वहीं रायगढ़ पुलिस की तत्परता से तीनों महिलाओं को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई में शामिल पुलिस जवानों को पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपए का कैश रिवार्ड देने की घोषणा की है।

 जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की सुबह की है। रायगढ़ के पहाड़ मंदिर रोड स्थित सूर्या विहार कॉलोनी निवासी शालिनी अग्रवाल ने 4 दिन पहले ही अपने घर काम करने के लिए एक महिला को रखा था। बुधवार को महिला ने अपनी अन्य दो साथियों के साथ मिलकर पहले शालिनी अग्रवाल पर वार किया फिर पीड़िता का हाथ पैर बांधकर मुंह दबाते हुए उसे डराया और घर के भीतर अलमारी में रखा 50000 रुपए नगद और 6 लाख के गहने लेकर अपनी साथियों के साथ फरार हो गई।

पीड़िता ने बताया कि जब उसने कामवाली को अपने घर पर रखा था तब उसने अपना नाम नेहा शर्मा निवासी सोनूमुड़ा जूटमिल बताया था पहले उसके बाद व्यवहार से वह जरूरतमंद लग रही थी इसलिए उसने उसे अपने घर कम पर रख लिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में बाहर हैं और उसके दो बच्चे हैं जिन्हें पढ़ने के लिए उसने बेंगलुरु भेजा है वह घर में अकेली रहती है उसने सोचा था कि काम वाली महिला को साथ रखने से उसे भी किसी का साथ मिल जाएगा।

घटना की सूचना पाकर चक्रधर नगर पुलिस और सायबर की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने तत्काल शहर के सभी मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी करने के दिए निर्देश दिया। जिसका असर यह हुआ कि चंद घंटे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने तीनों महिलाओं को सामान सहित हिरासत में ले लिया है। पुलिस गिरफ्त में आई लड़कियों ने अपना नाम नेहा शर्मा पति जितेन्द्र शर्मा 24 वर्ष , ममता महंत पिता अगर दास उम्र 20 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा  और राखी चौहान पिता जगन्नाथ चौहान 20 वर्ष सभी निवासी सोनूमुड़ा बताया है ।  घटना को लेकर मुख्य आरोपिया नेहा शर्मा ने बताया कि 3 दिन शालिनी अग्रवाल के घर काम करने के दौरान उसे शालिनी के अकेले होने और घर में जेवरातों की जानकारी मिल गई थी, उसने ही लूट का पूरा प्लान बनाकर मोहल्ले की राखी चौहान और ममता महंत के साथ इस लूट की प्लानिंग की थी। आरोपियों ने बताया कि लूट के बाद लॉज में रुक कर अगली कोई भी ट्रेन से उड़ीसा की ओर भागने का इनका प्लान था, इससे पहले ही वे पुलिस के हाथ आ गई ।

चक्रधरनगर पुलिस लूट के अपराध में आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपियों से 140 ग्राम सोने के जेवरात कीमत 7 लाख रुपए , 60 चांदी के सिक्के कीमत करीब 30,000 रुपए , 4 हाथ घड़ी, 1 मोबाईल  20000 रूपये नकद कुल करीब 8 लाख रूपये की सम्पत्ति बरामद की गई है।

You may also like