स्वास्थ्य कर्मी को शोकाज, बीजेपी ने बताया धर्मान्तरण का मुद्दा
रायगढ़ — सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक अजीब मामला सामने आया है। एक महिला अपना इलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची हुई थी। यहां डॉक्टर की अनुपस्थिति में वहां मौजूद एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने अस्पताल के पर्ची में उस महिला को उचित इलाज के लिए चर्च जाने की सलाह लिखकर दे दी।
जानकारी के अनुसार 60 साल की कुमारी बाई सहिस अपना इलाज कराने भटगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में उसकी मुलाकात वहां कार्यरत ग्रामीण चिकित्सा सहायक संतोष कुमार टंडन से हो गई। महिला ने जब उससे पूछा कि उसकी जो बीमारी है वो ठीक ही नहीं हो रही है, तो संतोष कुमार टंडन ने कहा कि आप चर्चा चले जाओ और वहां प्रार्थना करना सब ठीक हो जाएगा। लेकिन महिला को चर्च का पता नहीं मालूम था, तो संतोष ने ओपीडी के पर्ची पर चर्च का पता भी लिख दिया।
चिकित्सा सहायक ने स्वीकार की गलती
मामले की जानकारी जैसे ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री धीरज चंदन सिंह को लगी। धीरज भटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव पहुंचे और संतोष कुमार टंडन से पूछा कि आपने महिला के ओपीडी पर्चे में चर्च जाने की बात क्यों लिखी? तो संतोष ने भी अपनी गलती स्वीकार ली। वहीं अब ये मामला तूल पकड़ते नजर आ रहा है। सारंगढ़ की पूर्व विधायक और बीजेपी नेता कुमारी कामदा जोल्हे ने इस मामले को सीधा धर्म परिवर्तन से जोड़ते हुए कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है। एक महिला को उचित इलाज के लिए भटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारी द्वारा चर्च भेज रहा है। ये सीधा-सीधा धर्म परिवर्तन का मामला है। उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में ग्रामीण चिकित्सा सहायक संतोष कुमार टंडन को नौकरी से बर्खास्त नहीं करती है तो बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी।
चिकित्सा सहायक संतोष कुमार टंडन को कारण बताओ नोटिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एफ.आर निराला ने ग्रामीण चिकित्सा सहायक संतोष कुमार टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और मामले में टीम गठित कर जांच करवाने की बात कही है। अगर जांच में शिकायत को सही पाया जाता है तो संतोष कुमार टंडन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी बात कही है। फिलहाल इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और बीजेपी इस मुद्दे को लेकर ग्रामीण चिकित्सा सहायक संतोष कुमार टंडन के खिलाफ एफआईआर कराने का मन बना रही है।