एक ही दिन ढूंढ निकाले दो गुम इंसान
पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा थाना का प्रभार लेने के बाद लंबित गुम इंसान डायरी की तस्दीक कर जांचकर्ताओं को जांच में गति लाने आवश्यक निर्देश दिए गए। जिस पर शनिवार को चक्रधरनगर क्षेत्र से गुम हुये दो गुम इंसान सर्वेश्वर सा पिता त्रिभुवन सा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सकरबोगा और ग्राम विश्वनाथपाली की 30 वर्षीय विवाहिता को अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब कर उनका बयान लेखबद्ध कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार गुम इंसान सर्वेश्वर सा के परिजन थाना चक्रधरनगर में सर्वेश्वर के बीते 25 मार्च के सुबह घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट पर गुम इंसान दर्ज कर गुमशुदा की पुलिस सघनता से जांच पतासाजी किया जा रहा था। जिसके देवघर, ओड़िशा जाने की जानकारी पर जांचकर्ता द्वारा गुमशुदा व परिवारजनों से संपर्क कर गुमशुदा को वापस रायगढ़ लाया गया । सर्वेश्वर ने अपने बयान में बताया कि उसने देवघर मंदिर दर्शन का मन्नत मांगा था इसलिए घर में बिना बताए चला गया था । थाना प्रभारी की समझाइश के बाद सर्वेश्वर आगे कभी भी बिना बताए घर से कहीं नहीं जाना बताया ।
वहीं बीते 30 मार्च को थाना चक्रधरनगर में ग्राम विश्वनाथपाली की 30 वर्ष वर्षीय विवाहिता के अचानक घर से कहीं चले जाने पर परेशान परिजन थाने में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक राजश्री वैष्णव के द्वारा महिला के पति व परिजनों से उनके रिस्तेदार व जान परिचितों का नंबर लेकर उनके घर तस्दीक किया गया। जिस पर गुम महिला उसके बुआ के घर रायगढ़ में रहने का पता चला । गुम महिला अपने बयान में उसके पति से मनमुटाव पर घर में बिना बताए रायगढ़ बुआ के पास आकर रहना बताई। जिसे दस्तयाब कर उसके स्वजनों के सुपुर्द किया गया है। पति-पत्नी को दांपत्य जीवन अच्छे से व्यतीत करने की समझाइश दिया गया है । गौरतलब है कि पुलिस कप्तान सदानंद के निर्देशन पर एडिशनल एसपी संजय महादेवा द्वारा थाना, चौकी में लंबित गुम इंसानों की समीक्षा कर प्रभारियों को गुम इंसान जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये गए हैं ।