रायगढ़। जिले के श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल ने अब तक कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। गंभीर मरीजों के गंभीर ऑपरेशन को सफल बनाने की बात हो या फिर हर बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता की बात हो तो सबसे पहले लोगों के जेहन में मेट्रो हॉस्पिटही नाम आता है। लोगों के विश्वास का प्रतीक बन चुके ट्रो हॉस्पिटल को जिले का अव्वल हॉस्पिटल कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। एक बार फिर से मेट्रो हॉस्पिटल में बड़ी उपलब्धि हासिल करते ही रायगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। आपको बता दें कि मेट्रो हॉस्पिटल ने एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए भारतीय गुणवत्ता परिषद के मानकों पर खरा उतरा है इसलिए हॉस्पिटल को एनएबीएच (नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। आपको बता दें कि मेट्रो हॉस्पिटल एनएबीएच सर्टिफिकेट हासिल करने वाला रायगढ़ जिले का एकमात्र और पहला हॉस्पिटल बन चुका है तो वहीं का छठवां पूर्ण एनएबीएच सर्टिफाइड हॉस्पिटल का गौरव भी अपने नाम कर लिया है। पूर्ण एनएबीएच प्रमाण पत्र मिलने से मेट्रो हॉस्पिटल का नाम देश के चुनिंदा अग्रणी एनएबीएच सर्टिफाइड अस्पतालों में शुमार हो गया जो रायगढ़ समेत प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। एनएबीएच के प्रमुख जांचकर्ता और निरीक्षण टीम में प्रतिभा परेरा एमडी मेडिसिन मैसूर मेडिकल कॉलेज विभाग अध्यक्ष, मेडिसिन विभाग और डॉक्टर वी. सुमथि, नाक, कान, गला सर्जन की विशेषज्ञ टीम द्वारा हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं का निरंतर मूल्यांकन तथा उच्च मानक स्तर पर जांच किया गया। केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी चिकित्सा सुविधाओं को परखा गया। एनएबीएच की हर कसौटी पर मेट्रो हॉस्पिटल खरा उतरा है। हॉस्पिटल की सुविधाएं निर्धारित मानकों पर श्रेष्ठ पाई गयी है। एनएबीएच ने हॉस्पिटल की सुविधा, चिकित्सकों द्वारा किए गए उपचार और ऑपरेशन को त्रिवस्तरीय मानते हुए पुर्ण एनएबीएच सर्टिफाइड प्रमाण पत्र प्रदान किया है। श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल का एनएबीएच के मानकों पर खरा उतरना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इसके लिए हॉस्पिटल के चिकित्सकों, अधिकारीयों और कर्मचारियों की मेहनत शामिल है। हमने इलाज की गुणवत्ता में सुधार किया, बुनियादी ढांचे में बदलाव किया और हॉस्पिटल को आधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित किया है जिसका प्रत्यक्ष लाभ मरीजों को मिल रहा है। मरीजों के अधिकारों के सम्मान, संरक्षण के लिए कृत संकल्पित मेट्रो हॉस्पिटल का कई बार एनएबीएच निरीक्षण के मूल्यांकन के उपरांत मरीजों की संतुष्टि और अच्छे मानक कार्यों के आधार पर एनएबीएच प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। हॉस्पिटल को एनएबीएच का पूर्ण प्रमाण पत्र मिलना गौरवशाली है। संस्थान के क्वॉलिटी मैनेजर जयकिशन शराफ समेत पूरी टीम को इस उपलब्धि की बधाई देता हूं। डॉ. प्रकाश मिश्रा- मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल. मेट्रो हॉस्पिटल की स्थापना गंभीर और जटिल रोगों के इलाज के लिए की गई है। अभी तक हजारों मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है।.
साथ ही आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों उपचार सुविधा दी जाती है। हॉस्पिटल में वर्तमान में मेडिसिन विभाग, हृदय रोग विभाग, विभाग, जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी विभाग, मूत्र रोग, नेत्र विभाग, स्त्री रोग विभाग, शिशु एवं बाल रोग तथा अस्थि रोग विभाग संचालित है जो निरंतर उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर क्षेत्रवासियों को लाभांवित कर रहे हैं।