रायगढ़ . योग एवं अध्यात्म की अंतर्राष्ट्रीय संस्था दिव्यजीवन संघ के स्थानीय शहर शाखा कार्यालय मे गुरुपूर्णिमा के अवसर पर 3 जुलाई सोमवार को बिभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। संस्था के अध्यक्ष प्रोफे. क्रांतिकुमार तिवारी ने बताया कि गुरूपूर्णिमा पर सुबह 10 बजे से पूज्य गुरुदेव स्वामी शिवानंद जी महाराज के छायाचित्र की पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।इसी क्रम मे गुरूमहिमा से प्रेरित भजन कीर्तन व सत्संग पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।कार्यक्रम की अगली कड़ी में दोपहर 2 बजे से राजघाट एम काँटापाली शिवानन्द नगर स्थित स्वामी शिवानंद जागृति आश्रम मे सत्संग के साथ साथ काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिव्यजीवनसंघ के संयोजक जगदीश मेहर सहित संस्था के सदस्यों ने श्रद्धालु भक्तजनों से आग्रह किया है कि गुरूपूर्णिमा के समस्त आयोजनो मे शामिल होकर पूण्य के भागी बने।
गुरूपूर्णिमा पर दिव्यजीवन संघ मे सत्संग का आयोजन
previous post