बापू जी के जन्म दिवस पर देशभर से आए कवियों ने किया काव्य पाठ
रायगढ़। बीते 7 दिनों से चल रहे रामलीला मैदान में राम कथा का समापन सोमवार को किया गया इस दिन संत श्री चिन्मयानंद जी बापू जी के हाथों शाम 4 बजे आरती होने के पश्चात पूर्व निर्धारित ढंग से जिले के पत्रकारों का सम्मान किया। इसके पश्चात उन्होंने कथा पाठ कर राम कथा का समापन किया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु झूमते नजर आए। कथा पाठ समाप्ति उपरांत देर शाम बापूजी का जन्मदिन दिवस मनाया गया।
विगत 28 नवंबर से प्रारंभ होकर 4 दिसंबर तक रामलीला मैदान में राम कथा का पाठ कराया गया। जिसका आयोजन ट्रस्ट के चैरिटी इंद्रपाल सिंह भाटिया, मुख्य यजमान डब्बू अग्रवाल और ग्रैंड न्यूज़ के डायरेक्टर राजेश शुक्ला गुल्ली के देखरेख में सोमवार को संपन्न हुआ। आयोजन में प्रतिदिन हजारों की संख्या में जिले वासियों ने पहुंचकर राम कथा श्रवण किया। प्रतिदिन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक कथा का पाठ परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद जी बापू के श्री मुख से किया गया। इस दौरान बीते 1 दिसंबर को स्वामी जी द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी जिसमें पत्रकारों से सीधे मुलाकात कर उन्होंने प्रभु की भक्ति के विषय में अलग-अलग मार्गो का चयन करने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने अपने महंत के द्वारा उनके जन्मदिवस पर पत्रकारों का सम्मान करने की बात कही।
बीते सोमवार को बापूजी का जन्म दिवस हरसू उल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से सभी पत्रकारों को रुद्राक्ष की माला भेंट कर उन्हें सम्मानित किया इसके पश्चात कथा का समापन किया गया कथा समापन पक्ष ट्रस्ट ए इंद्रपाल सिंह भाटिया और मुख्य यजमान डब्बू अग्रवाल के द्वारा जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवियों को बुलाकर काव्य पाठ कराया गया। जिसे संत श्री चिन्मयानंद जी बापू ने भी कथा स्थल में बैठकर श्रवण किया। इसके पश्चात सभी कवियों ने संत श्री चिन्मयानंद जी बापू का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का समापन किया। इस आयोजन में पूरे 7 दिन तक बापूजी के यजमान सब परिवार सम्मिलित होकर प्रारंभ में और अंत में आरती किया और पूरी निष्ठा के साथ आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।