Home Raigarh भागवत कथा आयोजन में विघ्न डालने की कोशिश, पार्षद पति के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने की शिकायत

भागवत कथा आयोजन में विघ्न डालने की कोशिश, पार्षद पति के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने की शिकायत

by Niraj Tiwari

रायगढ़। भाजपा पार्षद पति निरंजन साहू ने बीच मोहल्ले में गाली गलौज कर भागवत कथा नहीं होने देने की धमकी दे रहा था। जिसकी लिखित शिकायत भयभीत मोहल्ले वासियों ने की जूटमिल थाना में की है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 34 नावापारा के पार्षदपति निरंजन साहू के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने जूटमिल थाना में शिकायत की है। शिकायत करने पहुंचे लोगों ने बताया कि मोहल्ले में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आगामी दिनांक 4 मई 2023 से 12 मई 2023 तक समस्त मोहल्ले वासियों के द्वारा आयोजन किया जाना है। जिसमें वृंदावन से कथावाचक साध्वी शिवा सरस्वती जी के द्वारा संध्या 4 से 8 बजे तक आयोजन होना है। जिसका विरोध करते हुए निरंजन साहू एवं उसके साथियों के द्वारा शुक्रवार रात करीब 11 बजे शराब पीकर मोहल्ले के चारों तरफ घूम घूम कर गाली गलौज व आयोजन समिति को जान से मारने की धमकी दिया गया । कार्यक्रम किसके द्वारा आयोजन कराया जाएगा बोलकर गाली गलौज किया जा रहा था। आने वाले समय में उनके द्वारा मोहल्ले के आयोजन में बाधा उत्पन्न करने की पूरी संभावना है। नावापारा वार्ड क्रमांक 34 हमेशा धार्मिक आयोजनों बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहा है। साल में कई बार धार्मिक आयोजन किया जाता है। उक्त मामले में जूटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के द्वारा समस्त मोहल्ले वासियों को निरंजन साहू के ऊपर जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

You may also like