Home Chhattisgarh प्रिस्मो स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई सम्पन्न, क्षेत्र वासियों ने दी सहमति

प्रिस्मो स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई सम्पन्न, क्षेत्र वासियों ने दी सहमति

by Niraj Tiwari

रायगढ़। घरघोड़ा क्षेत्र में प्रिस्मो स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड जनसुनवाई का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बीते 23 दिसंबर को ईआईए 2006 की अधिसूचना के आधार पर जन सुनवाई संपन्न हुई। इस जनसुनवाई में 1500 से अधिक व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और कारखाना स्थापना के पक्ष और विरोध में अपने दृष्टिकोण रखे।

इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर, पर्यावरण अधिकारी, एसडीएम घरघोड़ा समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। साथ ही, आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस जनसुनवाई में भाग लिया।जनसुनवाई मे लगभग 90 प्रतिशत ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास के हेतु एकीकृत प्लांट की स्थापना हेतु अपनी सहमति जताई और यह भरोसा जताया किया कि कंपनी द्वारा किए जाने वाले कार्यों से स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचे। विशेष रूप से छर्राटांगर, सामारुमा, तराईमाल, भालूमार, पूंजीपथरा, गेरवानी सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने इस जनसुनवाई में भाग लिया। लोक सुनवाई मे उपस्थित आम लोगो ने उम्मीद जताया की प्लांट की स्थापना से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा एवं स्वरोजगार की संभावनाओं को भी बल मिलेगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और जीवन स्तर में सुधार होगा।

जनसुनवाई के दौरान कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित लोगो को यह भरोसा दिया गया कि कंपनी द्वारा पर्यावरणीय मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों से स्थानीय समुदाय को कोई पर्यावरणीय क्षति नहीं पहुंचेगी। प्रस्तावित एकीकृत स्टील प्लांट की स्थापना मे लगभग 950 करोड़ पूंजीनिवेश से की जाएगा। पर्यावरणीय सुरक्षा हेतु कंपनी द्वारा लगभग 51 करोड़ पूंजीनिवेश किया जायेगा, उद्योग नीति 2024- 2030 के तहत लगभग 1050 स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है।

23 दिसंबर 2024 को आयोजित इस जनसुनवाई के बाद पर्यावरण विभाग की मुख्यालय, नई दिल्ली को विवरणी भेजी जाएगी। वहां पर विशेषज्ञों की कमेटी इसका अवलोकन और गहन विचार-विमर्श कर पर्यावरणीय स्वीकृति देने या न देने का निर्णय करेगी। इस जनसुनवाई के बाद स्थानीय समुदाय ने प्रिस्मो स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए जाने वाले प्रयासों का स्वागत किया और विकास की दिशा में सकारात्मक सहयोग देने का संकल्प लिया।

You may also like