Home Chhattisgarh प्रधानमंत्री सभा स्थल कोंड़ातराई में तैयारियां जोरों पर, सैकड़ो की संख्या में पुलिस के अधिकारी और जवान उपस्थित

प्रधानमंत्री सभा स्थल कोंड़ातराई में तैयारियां जोरों पर, सैकड़ो की संख्या में पुलिस के अधिकारी और जवान उपस्थित

by Niraj Tiwari

अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए बनाए गए चार भव्य पंडाल

रायगढ़। 14 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमसभा को संबोधित करने और एनटीपीसी के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने रायगढ़ पहुंच रहे हैं। जिसके लिए प्रदेश भर से पुलिस बल्कि मांग की गई है अब तक करीब 1000 पुलिस जवान और अधिकारी रायगढ़ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लग गए हैं।


रायगढ़ से डीआईजी श्री गर्ग सभा स्थल का निरीक्षण करने लगभग हर दिन पहुंच रहे हैं। ताकि सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चूक ना हो सके। अलग-अलग जिलों से आए पुलिस बल के ठहरने और भोजन उपलब्ध करने के लिए सभा स्थल और चक्रधर नगर थाना परिसर में प्रबंध किया गया है।

सभी कार्यक्रमों में आम लोगों को कतार में खड़ा करवाने वाले पुलिस जवानों को भोजन करने के लिए कतार में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। कड़ी धूप और बरसात में पुलिस जवान अपनी ड्यूटी निभाने में लगे हैं। सभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए भाजपा केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडावीया भी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री श्री मंडावीया आगामी परिवर्तन यात्रा की व्यवस्था की देखने के लिए जशपुर जा रहे थे लेकिन रास्ते में तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर को जिंदल एयरपोर्ट में उतारा गया। खराबी का सुधार कार्य किए जाने के बाद श्री मंडावीया कोंड़ातराई सभा स्थल भी निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां से निरीक्षण के बाद उनका हेलीकॉप्टर जशपुर के लिए उड़ गया।

You may also like