Home Chhattisgarh जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था संचालित करना हमारी पहली प्राथमिकता- डॉ. चंद्रवंशी

जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था संचालित करना हमारी पहली प्राथमिकता- डॉ. चंद्रवंशी

by Niraj Tiwari

रायगढ़। स्वास्थ्य विभाग के नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ने आज पदभार ग्रहण किया। वे अब डॉ. आर. एन. मंडावी के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देखेंगे। उनके पदभार संभालने पर पूर्व सीएमएचओ डॉ. मंडावी ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

सीएमएचओ डॉ. चंद्रवंशी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था संचालित करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कल्याण को लेकर शासन की जितनी भी योजनाएं हैं, उन्हें प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करें। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.. जी. कुलवेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. पी पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजन पैकरा बीएमओ पुसौर , डॉ. विनोद नायक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may also like