Home Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट, कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट, कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी

by Niraj Tiwari

रायगढ़ और सारंगढ़ में बारिश से लुढ़का पारा

छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण मौसम में पिछले एक सप्ताह से बदलाव दिख रहा है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, और सारंगढ़ समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और कुछ स्थानों पर रुक-रुककर वर्षा हो रही है। इसके साथ ही, कुछ इलाकों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है, जिससे प्रदेश में ठंड का माहौल महसूस हो रहा है।मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। हालांकि फिलहाल तापमान में परिवर्तन की संभावना कम है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट की संभावना है। न्यूनतम तापमान में कमी के साथ ही, उत्तरी नमी के कारण प्रदेश में और बादल छाए रहेंगे। दक्षिण छत्तीसगढ़ में द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से आ रही है। जिससे बादलों का विस्तार हो रहा है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर बनी हुई है और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है। आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। आने वाले दो दिनों तक रायपुर, भिलाई, दुर्ग, जांजगीर, रायगढ़, सारंगढ़, जशपुर, और इनसे लगे जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। तापमान में गिरावट के साथ रायगढ़ शहर में आज सुबह से ही बादल छाए हैं और हल्की-हल्की बारिश हो रही है लेकिन जिले की कुछ गांव में बारिश भी हो रही है। रायगढ़ नगर निगम ने ठंड महीने में जलाऊ लकड़ियों को चौक-चौराहों में प्रदान किया है लेकिन भारी ठंड के कारण आज इस सुविधा की आवश्यकता बढ़ गई है। नगर निगम को संज्ञान लेते हुए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में अधिक जलाऊ लकड़ियां प्रदान करना आवश्यक है ताकि अलाव जलाकर इस ठंड से लोगों को राहत मिल सके।

You may also like