Home Chhattisgarh बस स्टैंड की खुली नाली यात्रियों और दुकानदारों के लिए बनी सिरदर्द 

बस स्टैंड की खुली नाली यात्रियों और दुकानदारों के लिए बनी सिरदर्द 

by Niraj Tiwari

नगर निगम अधिकारी कर्मचारी और सुलभ संचालक को सभी ठहरा रहे जिम्मेदार 

रायगढ़। जिले का मुख्य बस स्टैंड केवड़ा बाड़ी जहां अव्यवस्था चारों ओर फैली हुई है वहीं सुलभ शौचालय से निकलने वाले मलबा को खुली नाली में बहाने के कारण फैल रही दुर्गंध से क्षेत्र वासियों का रहना दुभर हो रहा है। उक्त मामले में नगर निगम प्रशासन साफ सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसके साथ ही सुलभ संचालक भी मनमानी करते हुए नाली को ढकने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है। 

केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में प्रतिदिन 100 से अधिक बसों का आना-जाना है। यात्री सुविधाओं की बात करें तो केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में यात्रियों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। यहां तक की बस स्टैंड परिसर में ऐसी दुर्गंध फैली रहती है कि लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है। चर्चा करने पर लोगों ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में बने सुलभ शौचालय का चैंबर भर चुका है और सारा मलबा ओवर फ्लो होकर नाली में बह रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैली रहती है स्थानीय दुकानदार मंटू श्रीवास ने बताया कि उनके द्वारा कई बार शौचालय संचालक से अंडरग्राउंड पाइप लाइन लगाकर मलबा को बहाने की बात कही गई लेकिन वह बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं नगर निगम में शिकायत करने पर भी अधिकारी कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे में परिसर में फैली इस दुर्गंध से निजात मिलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। यात्रियों ने बताया कि समस्या काफी होती है लेकिन उन्हें कुछ समय के लिए रहना पड़ता है उसके बाद वह अपनी बस पर बैठकर चले जाते हैं। मुख्य रूप से समस्या यहां काम करने वाले दुकानदारों और बस एजेंट के लिए है। जो सुबह से शाम तक यह दुर्गंध के बीच रहते हैं। 

You may also like