Home Chhattisgarh भतीजे ने वृद्ध चाची की अपने दो साथियों के साथ की थी हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार

भतीजे ने वृद्ध चाची की अपने दो साथियों के साथ की थी हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार

by Niraj Tiwari

लैलूंगा के ग्राम सोनाजोरी में जमीन विवाद को लेकर हुई थी महिला की हत्या

रायगढ़ । लैलूंगा पुलिस को बीते 17 जुलाई को ग्राम सोनाजोरी में महिला की उसके भतीजे द्वारा मारपीट कर हत्या की सूचना मिली थी । जानकारी मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए अपने स्टाफ के साथ ग्राम सोनाजोरी पहुंचे । जहां मृतिका सोमो कुजुर उम्र 55 वर्ष के पति बंधे राम कुजूर ने बताया कि 7-8 वर्ष से अपनी पत्नी सोमो बाई, लड़का सुखनाथ के साथ पूंजीपथरा में मजदूरी का काम कर गांव आकर खेती किसानी का कार्य करते हैं । उनके भतीजे अलबीस कुजुर के साथ पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा है । 03 दिन पहले पत्नी सोमो बाई खेती किसानी का काम करने पूंजीपथरा से गांव सोनाजोरी गई थी । सुबह सूचना मिला की पत्नी बीमार है, तब लड़का सुखनाथ के साथ बंधे राम पूंजीपथरा से सोनाजोरी अपने घर गया । कमरे के अंदर सोमो बाई चित हालात में मृत पड़ी थी । गांव के लोगों से जानकारी मिली कि सोमो बाई को भतीजा अलबीस कुजुर मारपीट कर रहा था । तब अलबीस कुजूर पर जमीन और पारिवारिक विवाद के रंजिश के कारण हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया । थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा अलबीस कुजूर निवासी सोनाजोरी पर धारा 302, 449 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया । विवेचना दौरान घटना को लेकर गवाहों के द्वारा महिला सोमो बाई से उसके भतीजे अलबीस कुजूर और उसके दो दोस्त गांव के सुशील बड़ा और सूरज अगरिया द्वारा सोमो बाई से हाथ मुक्का से मारपीट करने की बात बताए । लैलूंगा पुलिस जब दोनों संदेहियों की पतासाजी की तो दोनों घर से फरार मिले । दोनों को गांव के बाहर घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों अपने सामान बांधकर उड़ीसा भागने की फिराक में थे । विवेचना में तीनों आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से घटना कार्य कारित करना पाये जाने से मामले में धारा 120 बी जोड़ते हुए तीनों आरोपी अलबीस कुजूर पिता सोमरा कुजूर उम्र 36 वर्ष , सुशील बड़ा पिता बंधु बडा 28 वर्ष और सूरज अगरिया पिता भरत अगरिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बरडीही बडापारा सोनाजोरी थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन पर आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

You may also like