Home Chhattisgarh देहरादून से ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर लौटे नौनिहाल 

देहरादून से ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर लौटे नौनिहाल 

by Niraj Tiwari

सब जुनियर और कैडेट्स कैटेगरी के बच्चों ने दिखाया दमखम

रायगढ़।  जिले के 13 नव निहाल बच्चों ने देहरादून जाकर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया जहां से जिले को एक गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल और दो कांस्य मेडल प्राप्त हुए। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौटने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में उनके पालक और रिश्तेदार उपस्थित रहे जिन्होंने माला पहनकर अपने बच्चों का हौसला बढ़ाया।

               रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पहुंचते ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौटे ताइक्वांडो खिलाड़ियों के स्वागत में पहुंचे लोगों ने माला पहनकर फूल बरसते हुए उनका स्वागत किया और सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्टेशन पहुंचे पलकों ने अपने बच्चों और उनके कोच के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। जानकारी देते हुए बच्चों की टीम लेकर गई महिला कोच लता श्रीवास ने बताया कि जिले से 13 बच्चों की टीम लेकर देहरादून गई थी। जहां उन्होंने 30 नवंबर को रिपोर्टिंग की और तीन दिनों तक प्रतियोगिता चली। जिसमें जिले के बच्चों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया और जिले के लिए मेडल जीत कर लौटे। जिले के लिए गोल्ड मेडल लेकर आई आभ्या गुप्ता ने बताया कि उसके कोच विकास सिंह और लता श्रीवास के अथक प्रयास के द्वारा उन्हें सफलता मिली है।

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें चार मैच खेलने पड़े। जिसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और गुजरात के प्रतियोगियों से मैच खेला। चारों मैच में उन्होंने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है। अपने बच्चों का स्वागत करने पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि उनके बच्चे आज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी कर अपना और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही परिवार के लिए गौरव का विषय है कि उनके बच्चे पढ़ाई करने के साथ-साथ खेल में भी अपनी प्रतिभाओं को दिखा रहे हैं। खुशी जाहिर करते हुए आभ्या गुप्ता की माता सानू गुप्ता ने बताया कि रायगढ़ स्पोर्ट्स क्लब में खेल कर सही कोच मिलने के कारण ही आज उनकी बेटी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाने में सफल हुई है। आगे भी जिले के सभी खिलाड़ी बच्चे इसी तरह बेहतर खेल कर प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करें।

You may also like