रायगढ़। जिले में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य का कबाड़, वाहन और अन्य सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर जिलेभर में संचालित अवैध कबाड़ व्यवसायियों और उनके गोदामों के खिलाफ की गई।

इस क्रम में जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जय भोले इस्पात के नाम से संचालित एक अवैध कबाड़ गोदाम पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान गोदाम में भारी मात्रा में कबाड़ सामग्री बरामद की गई, जिसमें दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन तथा भारी वाहनों के कटे हुए हिस्से शामिल हैं। इसके साथ ही जिंदल कंपनी की पैंथर सरिया भी मिली, जो बिल्कुल नई अवस्था में पाई गई, जिससे चोरी या अवैध खरीदी की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह कबाड़ गोदाम करीब 7 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। गोदाम के भीतर लोहे को गलाने, काटने और चूरा बनाने के लिए भारी मशीनरी लगाई गई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यहां संगठित रूप से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। बुधवार को की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक माजदा और पिकअप वाहनों में लोड कबाड़ जब्त किया।

गोदाम के भीतर करोड़ों रुपये मूल्य का कबाड़ पाए जाने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा घरेलू उपयोग के एचपी गैस सिलेंडरों का भी भारी मात्रा में भंडारण किया गया था, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। लोहे की कटिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर भी पुलिस ने जब्त किए हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे की स्थिति बनी हुई थी।

आशंका है कि चोरी की गाड़ियों को काटकर इसी गोदाम में खपाया जाता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन विवेचना कर रही है और अवैध कबाड़ कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।