Home Raigarh अवैध शराब विक्रेता जेल दाखिल, तमनार पुलिस की शराब रेड कार्यवाही

अवैध शराब विक्रेता जेल दाखिल, तमनार पुलिस की शराब रेड कार्यवाही

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । तमनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लिबरा खैरमुड़ा निवासी 58 वर्षीय अधेड़ को पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते हुए पकड़ कर जेल दाखिल कर दिया है। पकड़े गए शराब विक्रेता से पुलिस ने 10 लीटर शराब को भी जप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर द्वारा ग्राम लिबरा खैरमुड़ा में रहने वाले प्रेम सागर बेहरा के घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने की सूचना दी गई थी। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी तमनार हमराह प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे और आरक्षक भूपेश राठिया के साथ ग्राम लिबरा जाकर प्रेम सागर बेहरा पिता वृंदावन बेहरा उम्र 58 वर्ष के घर दबिश देकर संदेही प्रेम सागर बेहरा को अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ किए। जिसने अवैध रूप शराब बिक्री के लिये घर पर शराब रखना स्वीकार कर अपने घर परछी पर छिपा कर रखे हुए 10 नग पन्नी पाउच महुआ शराब कुल 10 लीटर कीमती 2000 हजार रुपए को निकाल कर पेश किया। जिसे जब्त कर आरोपी प्रेम सागर बेहरा पर थाना तमनार में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। जिसके कृत्य पर न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी किए जाने पर आरोपी को जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है ।

You may also like