Home Chhattisgarh 20लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार

20लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार

by Niraj Tiwari

**

पुलिस कप्तान सारंगढ़ -बिलाईगढ़ द्वारा जिले मे सभी थाना प्रभारीओं को समय -समय मे निर्देशित किया जाता रहा है कि जिले मे अवैध कार्यों मे संलिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करें। जिले मे अवैध शराब,चोरी,जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थ गाँजा कि बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी को समय – समय मे निर्देशित करते आ रहे हैं l
इसी कडी मे सोमवार को थाना प्रभारी सरिया विजय गोपाल को मुखबिर से मोबाइल से सूचना मिला कि ग्राम बार मे धनीराम सहिस अपने घर मे कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है। जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरिया विजय गोपाल, प्र. आर. अर्जुन सिंह पटेल हमराह स्टॉफ के ग्राम बार रवाना हुए l जहाँ मुखबिर के बताए अनुसार उपरोक्त व्यक्ति के घर गए और उपरोक्त व्यक्ति को आवाज लगाए जो अंदर से एक व्यक्ति बाहर आया। जिसे नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम धनीराम सहिस पिता रामचंद्र सहिस उम्र 35वर्ष निवासी ग्राम बार थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ होना बताया।

जिसे शराब के बारे मे पूछताछ पर एक पीला रंग के प्लास्टिक सिमेंट के खाली बोरी के अंदर 04सफ़ेद रंग के झिल्ली बंधा हुआ जो प्रत्येक झिल्ली मे 05-05लीटर हाथ भट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब जुमला 20लीटर किमती 4000 रुपये को पेश किया, जिसे आरोपी से जप्त कर उपरोक्त व्यक्ति को आब. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया विजय गोपाल,प्र.आर.अर्जुन सिंह पटेल आर. टीकाराम पटेल, अमर खूंटे महिला आरक्षक सविता यादव कि सराहनीय भूमिका रही l

You may also like