Home Chhattisgarh एनटीपीसी लारा में कराटे बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता संपन्न

एनटीपीसी लारा में कराटे बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता संपन्न

by Niraj Tiwari

रायगढ़। वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन में व जिला कराटे संघ रायगढ़ के तत्वधान में एनटीपीसी लारा स्थित आवासीय परिसर में कराटे कलर बेस्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे के 40 बच्चों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी लारा से 30 बच्चे तो वही सरिया ब्रांच से 10 बच्चों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में 32 बच्चे सफल हुए.जबकि 8 बच्चों के हाथ असफलता लगी। लगभग 3 घंटे चली इस प्रतियोगिता में वाइट बेल्ट से लेकर ग्रीन बेल्ट तक के बच्चे सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों में अभियुक्त सोनी, प्रतीक राना, दक्ष अग्रवाल, सुप्रतिम भौमिक रहे। मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी लारा से जीएम मेंटेनेंस राजीव रंजन और जीएम एफएम सुब्रत कुमार स्वाईं के समक्ष बच्चों ने कई सारे आत्मरक्षा के तकनीक को दिखाया।

मुख्य अतिथि ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा एक महत्वपूर्ण हथियार है.जिससे हम अपनी सुरक्षा समाज में स्वयं कर सकते हैं। कराटे संरक्षक वंशीधर अग्रवाल ने बताया रायगढ़ के लिए यह एक गौरव की बात है। बच्चे आत्मरक्षा के साथ-साथ कराटे को एक खेल के रूप में भी कर सकते हैं। वर्तमान में कराटे ओलंपिक में भी शामिल हो गया। जिससे भविष्य में इसका स्कोप भी बढ़ेगा । बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में उत्तर प्रदेश से कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता के साथ एनटीपीसी ऊंचाहार स्टेडियम कोच शंशाई राहुल कुमार पटेल और सहायक निर्णायक में स्वस्तिक शिवहरे ने बच्चों के ब्लॉक पंच किक कराते जैसे चीजों का परीक्षण किया और उनकी कमियों को बच्चों से साझा किया । इस अवसर पर एनटीपीसी लारा स्पोर्ट्स काउंसिल सचिव देवांशु गौर ने बताया हमने बच्चों के लिए एक उच्च कोटि के कराटे कोच का चुनाव किया है । जिसके माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की कलाओं को सीखने का मौका मिला है। पिछले लगभग 2 वर्षों से एनटीपीसी लारा स्थित आवासीय परिसर में कराटे की क्लास संचालित हो रही है। जो कि यूपी के कोच शंशाई रोहित द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज केवल टेस्ट में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को सबके सामने प्रस्तुत किया। उन्हें देखकर लगता है ,आगामी समय में यहां के बच्चे राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एनटीपीसी लारा को रायगढ़ जिले को मेडल दिला कर नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर एनटीपीसी लारा के एच ओ पी दिवाकर कौशिक ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपना स्नेह प्रदान किया और कहा कि मेहनत कभी भी खराब नहीं होती, बस आप लगन से किसी चीज के पीछे पड़े रहे भविष्य में आपको सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर रमाकांत शिवहरे के साथ-साथ कई अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे।

You may also like