Home Chhattisgarh ग्राम सम्बलपुरी में चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की हत्या

ग्राम सम्बलपुरी में चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की हत्या

by Niraj Tiwari

 चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़।  थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को ग्राम सम्बलपुरी से गांव के कोसाबाडी पीछे जंगल के पगडंडी में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां गांव की शारदा खडिया पति कीर्तन खडिया उम्र 35 वर्ष का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला। 

जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शारदा और उसके पति कीर्तन खडिया के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो रहा था। झगडा बढ़ने पर कीर्तन खड़िया अपने पास रखे लोहे के फावडा से शारदा खड़िया के सिर में मारकर उसकी हत्या कर भाग गया। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मौके पर शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । घटना के संबंध में रिपोर्ट कर्ता निराकार रठिया के रिपोर्ट पर आरोपी कीर्तन खड़िया पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की गई । आरोपी कीर्तन खड़िया के संबंध में जानकारी मिली कि वह चोरी के मामले में जेल में था। करीब दो माह पहले बाहर आया है। गांव आने के बाद से कीर्तन उसकी पत्नी पर चरित्र शंका कर झगड़ा विवाद करता था और झगड़ा विवाद में उसकी हत्या किया है । फरार आरोपी कीर्तन खडिया को शनिवार को सुबह गोपालपुर में देखे जाने की सूचना पर तत्काल टी आई प्रशांत राव स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूंछताछ में आरोपी द्वारा चरित्र शंका पर उसकी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया गया। जिसके बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का फवड़ा, घटना समय पहने खून लगे कपड़े  तथा घटनास्थल के पास से महत्वपूर्ण साक्ष्य को सुरक्षित जप्त किया गया। आरोपी कीर्तन खड़िया पिता जय मंगल खडिया उम्र 31 वर्ष  निवासी ग्राम सम्बलपुरी थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 

You may also like